फैशन लवर्स जानते हैं कि शायद ही कभी ऐसा होगा कि करीना कपूर खान का स्टाइल और फैशन किसी को इम्प्रेस न कर सके। एक्ट्रेस ने एक बार नहीं बल्कि कई बार प्रूव किया है कि उनका फैशन गेम हमेशा ऑन टॉप रहता है।
करीना इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म जाने जान को लेकर चर्चाओं में हैं और इसी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक्ट्रेस कई इवेंट्स का हिस्सा भी बन रही हैं। एक्ट्रेस ने पिछले कुछ दिनों में दो इवेंट कवर किए हैं और दोनों ही मौके पर उन्होंने इंडो वेस्टर्न आउटफिट स्टाइल किया था।
रेड कुर्ता विद धोती स्कर्ट

करीना ने डीप रेड एम्बेलिश्ड कुर्ती के साथ रेड धोती स्कर्ट मैच किया था। अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किए गए इस कंफर्टेबल सिल्क आउटफिट में गहरे लाल रंग का कुर्ता था जिसके ब्लाउज में फुल-लेंथ बिलोवी स्लीव्स, एसिमेट्रिक हेम और एक सिल्वर एम्बेलिश्ड वी-नेकलाइन है जिसमें लटकन से सजावट की गई थी। एक्ट्रेस ने इसके साथ प्लीट्स वाली धोती पैटर्न में एसिमेट्रिक स्कर्ट स्टाइल की थी।
एक्ट्रेस की तरह ऐसा लुक रिक्रिएट करने के लिए आपको सिर्फ अच्छे फेब्रिक और अच्छे बुटीक में इंवेस्ट करना है। इस ड्रेस को स्टिच कराते हुए आप कुर्ती के डिजाइन, लेंथ आदि को अपनी बॉडी ेके अनुसार डिजाइन करवा सकती हैं।
बर्गंडी ब्लेजर स्कर्ट लुक

करीना ने अपनी फिल्म जाने जान के ट्रेलर लॉन्च पर बर्गंडी कलर का थ्री पीस आउटफिट स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने इस लुक के लिए सेम कलर में हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज, लॉन्ग ब्लेजर और स्कर्ट स्टाइल किया था।
अगर आप भी करीना की तरह ऐसा आउटफिट पहनना चाहती हैं, लेकिन आपको इसे इतना बोल्ड नहीं रखना है तो आप इस आउटफिट में ब्रालेट की जगह हॉल्टर नेक टॉप या क्रॉप टॉप स्टाइल कर सकती हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स