home / फूड एंड नाइटलाइफ
Kareena Kapoor Khan Food Love

करीना कपूर ने दिखाया अपना फूड लव, पहले एंजॉय की बिरयानी और फिर सबको खिलाया हलवा

करीना कपूर ने हमेशा बताया है कि उन्हें खाना पसंद है और बिरयानी हो या पाया, पिज्जा हो या हलवा, वो हर तरह के फूड को खूब एंजॉय करके खाती हैं। अब करीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दो रील्स शेयर किए हैं। एक में वो बिरयानी का लुत्फ उठाते दिख रही हैं और दूसरे रील में हलवा खाने की तैयारी में हैं।

पहले रील में करीना बिरयानी के कैसरोल का ढक्कन खोलती हैं, बिरयानी की खुशबू लेती हैं और उसे अपनी प्लेट में परोसती हैं। वीडियो में करीना के अलावा उनकी टीम के लोग भी बिरयानी खाते नजर आते हैं। सबका एक्सप्रेशन देखकर ही आप समझ जाएंगे कि बिरयानी ऐसे ही नहीं देश के लोगों का फर्स्ट लव है। रील में करीना कहती भी हैं कि ये डब्बा खाली जाएगा। आगे उन्होंने कहा है, कल मैं मूंग दाल का हलवा लाउंगी। इस वीडियो को शेयर करते हुए ही करीना ने कैप्शन में लिखा है कि कल का डेज़र्ट मैं प्लान कर चुकी हूं।

करीना के इस रील के नीचे मलाइका ने लिखा है कि बेबो जब मैं वापस आऊं मुझे ये चाहिए, मैं डिमांड कर रही हूं। वहीं करिश्मा कपूर ने लिखा है, मैं ये बिरयानी मिस कर गई। दूसरे रील में हलवा खाते हुए अपने पोस्ट में करीना ने कैप्शन में लिखा है, जैसा कि मैंने प्रॉमिस किया था, ये है हलवा। 

करीना ने अपने कई इंटरव्यू और अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी कई बार बताया है कि वो दिल से रीयल कपूर हैं जिसे खाना पीना बहुत पसंद है। इस बात का जिक्र करीना की प्रेगनेंसी बुक में भी है कि अपने प्रेगनेंसी के दिनों में वो एक के बाद एक पिज्जा खाना एंजॉय करती थी। 

ADVERTISEMENT

ट्विंकल खन्ना के चैट शो में भी करीना ने अपने फूड लव पर बात करते हुए बताया था कि क्योंकि उनमें कपूर खानदान वाला फूड लव है, इसलिए उन्हें अपने खाने पीने पर ध्यान देनी पड़ती है। करीना ने कहा था कि अगर मैं काम या फिल्म के सेट पर उस वक्त नहीं जा रही होती हूं तो मैं खाना पूरी तरह से एंजॉय करती हूं, फिर चाहे वो बिरयानी हो या फिर पाया, लेकिन अगर फिल्म की शूटिंग चल रही होती हूं तो मैं सिर्फ वो खाती हूं जो हेल्दी हो। 

वैसे करीना हर तरह का फूड इसलिए एंजॉय करती हैं क्योंकि वो फिटनेस फ्रीक भी हैं और योगा, पिलाटे, किक बॉक्सिंग जैसी एक्टिविटी उनके रुटीन का हिस्सा है।

23 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text