करीना कपूर की स्किन हमेशा ग्लो करती है और ऐसा कोई मोमेंट नहीं है जब एक्ट्रेस की स्किन डल या कम चमकती हुई दिखती हो, फिर चाहे वो एक्ट्रेस का नो मेकअप लुक ही क्यों न हो। हाल ही में एक्ट्रेस ने शूट से पहले रेडी होते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अपने फेस पर पेपर टॉवल को मास्क की तरह यूज किया था।
करीना के इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस ने अपने सभी स्किनकेयर उत्पादों की एक मोटी परत लगाई है और फिर नमी को सील करने और किसी भी तरह दूषित पदार्थ को अपने चेहरे से दूर रखने के लिए बस एक पेपर टॉवल को शीट की तरह यूज किया है।
ये कहना गलत नहीं होगा कि यह एक बेहतरीन DIY हैक है क्योंकि इसमें ज्यादा झंझट वाला कोई भी इंग्रीडिएंट शामिल नहीं है, और ये आपके स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को और अधिक प्रभावी बनाने का काम करता है। मार्केट में मिलने वाले शीट मास्क मूल रूप से आपके चेहरे पर फिट होने के लिए काटे गए पेपर टॉवल ही होते हैं। इस मास्क में इस्तेमाल किया जाने वाला लिक्विड एक सीरम या कई सीरम का मिश्रण होता है।

दो तरीकों से कर सकते करीना की तरह DIY शीट मास्क
करीना की तरह शीट मास्क खुद बनाने के लिए आप दो तरीका फॉलो कर सकती हैं।
1. अपने स्किनकेयर सीरम के साथ बनाएं शीट मास्क
DIY शीट मास्क आज़माने का यह सबसे आसान तरीका है, उन उत्पादों के साथ जो आपके पास पहले से हैं और आपको पसंद हैं। अपने पूरे चेहरे पर हयालूरोनिक एसिड सीरम या हाइड्रेटिंग एसेंस की एक मोटी परत लगाएं और फिर फेस मिस्ट के रूप में पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल छिड़कें। फिर अपने चेहरे पर शीट मास्क या पेपर टॉवल लगाएं और 15 मिनट बाद इसे हटा लें।
हयालूरोनिक एसिड आपकी त्वचा को हाइड्रेट करेगा। इस DIY शीट मास्क के लिए उपयोग करने के लिए Myglamm का 3% हयालूरोनिक एसिड सीरम एक बेहतरीन प्रोडक्ट है।
2. किचन या नेचुरल चीजों से बनाएं शीट मास्क
यदि आप अपने DIY शीट मास्क को पूरी तरह से प्राकृतिक बनाना चाहते हैं, तो इसे एलोवेरा जेल या शहद जैसे प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स के साथ उपयोग करके देखें। चूंकि DIY के लिए करीना की पसंदीदा प्राकृतिक सामग्रियों में से एक शहद है, आप शहद और नींबू के रस का मिश्रण बना सकते हैं और इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। फिर इसके ऊपर थोड़ा सा गुलाब जल छिड़कें और फिर शीट मास्क लगाएं। 15 मिनट के बाद मास्क हटा दें और गर्म पानी से धो लें।
इससे चेहरे पर तुरंत चमक आएगी और वह मुलायम और कोमल हो जाएगा।
यूज कर सकते हैं कट आउट शीट मास्क
ऐसे मार्केट में ऐसे शीट मास्क भी मिलते हैं जिन्हें खुद से अपना फेस मास्क बनाने के लिए बनाया जाता है। इनमें फेस के कटआउट बने होते हैं और इन्हें आप अपने प्रोडक्ट में सोक करके शीट मास्क बना सकती हैं।