home / Hindi
Soha Ali Khan On Ramp

रैंप पर उतरी सोहा अली खान तो करीना ने किया चीयर, कहा ‘गो ब्यूटीफुल’

सोहा अली खान और करीना कपूर खान उन बॉलीवुड ननद भाभी में शामिल हैं जिनकी केमिस्ट्री की चर्चा हमेशा होती है। दोनों ने कई मौके पर एक दूसरे के लिए ऐसी बातें कही हैं जिन्हें सुनकर इनके रिश्ते की मधुरता को समझना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के पोस्ट पर हमेशा कुछ कॉम्प्लिमेंट करने वाले कमेंट ही डालती हैं और  सोहा का लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट इस बात का प्रूफ है ।

सोहा अली खान हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में एक फैशन और डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट के लिए शो स्टॉपर बनी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रैम्प का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं अखिरकार दिल्ली में रैम्प कर रही हूं और वो भी टैलेंट्स स्टूडेंट्स के लिए। सोहा के इस पोस्ट पर सबसे पहले कमेंट करने वालों में उनकी भाभी करीना कपूर शामिल हैं जिन्होंने लिखा, गो ब्यूटीफुल। सोहा की बहन सबा अली खान ने कमेंट में लिखा है, माशा अल्लाह।

साभार- इंस्टाग्राम

सोहा ने क्या पहना था

वीडियो में सोहा व्हाइट कलर के ऑफ-शोल्डर कॉर्सेट टॉप के साथ बेज और पिंक कलर कॉम्बिनेशन में डबल लेयर ट्यूल फैब्रिक का फ्लफी स्कर्ट पहना था। सोहा का ये आउटफिट आईएनएफडीआई की स्टूडेंट कुमारी संध्या ने डिजाइन किया था। 

साभार- इंस्टाग्राम

लैक्मे फैशन वीक का आगाज 22 मार्च को हुआ है और ये इवेंट 27 मार्च तक चलेगा। दो साल से ये इवेंट हाइब्रिड फॉर्मैट में हो रहा था, लेकिन इस साल आयोजकों ने कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए इस इवेंट को दिल्ली में आयोजित किया है। 

ADVERTISEMENT

करीना कपूर की हमेशा तारीफ करती रही हैं सोहा

वैसे तो सोहा हमेशा ही करीना की तारीफ करती हैं, लेकिन अपने शो कौन बनेगी शिखरवटी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने करीना की तारीफ करते हुए कहा था कि करीना बिलकुल ही वैसी नहीं है जैसा उन्होंने सोचा था। सोहा ने कहा था, करीना बहुत मजेदार हैं। वो बहुत बिंदास हैं और उन्हें इस बात की चिंता नहीं होती कि वो कैसी दिख रही हैं। वो इतने मजेदार तरीके से कहानियां सुनाती हैं कि उनके साथ रहने में काफी मजा आता है।

25 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text