बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनी हैं तबसे ना ही उनके बेटे की तस्वीर सामने आई है और ना ही उनके बेटे के बारे में किसी भी तरह की अन्य कोई जानकारी फैंस को मिल पा रही है। वहीं अभी तक फैंस को करीना कपूर के दूसरे बेटे का नाम भी पता नहीं चल पाया था। इसी बीच हाल ही में फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के छोटे बेटे के नाम का खुलासा हो गया है। तैमूर के छोटे भाई किस नाम से जाने जाएंगे, इसका खुलासा खुद करीना के पिता रणधीर कपूर ने किया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे का नाम जेह अली खान (Jeh Ali Khan) है। करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने छोटे बेटे का नाम जेह रखा है। हालांकि, अभी तक भी कपल ने अपने छोटे बेटे की तस्वीर शेयर नहीं की है। वहीं तैमूर अली खान, लाइमलाइट में रहने वाले सबसे मशहूर स्टार किड हैं।
रणधीर कपूर ने अपने नाती के नाम का खुलासा करते हुए कहा, हां, करीना और सैफ ने अपने छोटे बेटे का नाम जेह रखा है। उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि एक हफ्ते पहले ही दोनों ने छोटे बेटे के लिए ये नाम तय किया है।
गौरतलब है कि, बड़े बेटे तैमूर का नाम सामने आने के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर, सोशल मीडिया पर काफी अधिक ट्रोल हुए थे। वहीं करीना कपूर के अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नज़र आएंगी। वहीं सैफ अली खान, फिल्म भूत पुलिस में दिखाई देंगे और हाल ही में उनकी इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!