करीना कपूर ने हमेशा ये बात कहा है कि उनके लिए फैमिली सबसे जरूरी है और वो अपनी फैमिली को सबसे पहले रखती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू के साथ अपने दोस्तों अलेक्जेंड्रा गलिगन और सलीम सिद्दिकी के लिए डिनर गेट टुगेदर अरेंज किया था। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस डिनर की एक तस्वीर शेयर की है।
दोस्तों के साथ बिताए इस दिन की कुछ मोमेंट्स की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें करीना और सैफ बच्चों जेह और टिम के साथ पूल साइड में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें डिनर के पहले शाम की हैं।
अलेक्जेंड्रा द्वारा शेयर की इन तस्वीरों में करीना जेह के साथ बुक रीडिंग करते हुए और टिम के साथ चीज खाते हुए नजर आ रही हैं। अलेक्जेंड्रा ने करीना और जेह की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, एक अमेजिंग अम्मा।
एक तस्वीर में तैमूर के साथ सैफ और उनके दोस्त सलीम भी नजर आ रहे हैं।
करीना और सैफ की ये पूल साइड पार्टी सोहा और कुणाल की नई बच्चों की बुक इन्नी और बेबो फाइंड ईच अदर के लॉन्च के बाद की है। सोहा और कुणाल की इस बुक के लॉन्च के मौके पर सैफ और करीना भी मौजूद थे। करीना और सैफ ने जहां व्हाइट शर्ट और व्हाइट टीशर्ट में अपने लुक को कैजुएल रखा था, वहीं सोहा ने फ्लोरल ड्रेस और कुणाल ने ग्रीन टीशर्ट में अपना लुक कंप्लीट किया था।
वैसे करीना और सैफ फैमिली, फ्रेंड्स और बच्चों के लिए हमेशा समय निकालते हैं और ये वाकई इंस्पायर करने वाली बात है।