करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु बॉलीवुड के सबसे पंसीदाद कपल में से एक हैं। दरअसल, दोनों ने इंटरने पर मंगलवार को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है और इसके साथ ही उन्होंने शानदार पिक्स शेयर की हैं। इस पोस्ट के साथ ही दोनों ने अपनी लाइफ के नए फेज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। जानकारी के मुताबिक कपल इस वक्त बहुत ही हैप्पी स्पेस में हैं और पेरेंट्स बनने के लिए एक्साइटिड हैं।
बिपाशा बसु ने अपने इंस्टााग्राम हैंडल पर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ”एक नया समय, नया फेज, नई लाइट हमारी जिंदगी के प्रिज्म में नया शेड एड करने वाली है। यह हमें और पूरा करने वाली है, जितना हम पहले थे। हमने अपनी इस जिंदगी को अकेले शुरू किया था और फिर हम एक दूसरे को मिले और फिर हम दो थे। बहुत सारा प्यार सिर्फ हम दोनों के लिए लेकिन ये हमें बहुत अनफेयर लगा और इस वजह से अब हम दो से तीन होने वाले हैं।”
बिपाशा ने आगे लिखा, ”एक क्रिएशन जिसे हमने अपने प्यार से मेनिफेस्ट किया हमारा बेबी हमें जल्द ही ज्वॉइन करने वाला है। आप सभी का शुक्रिया, आपके प्यार के लिए, आपकी दुआओं और विशेज हमेशा हमारे साथ रहेंगी। हमारी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया और हमारे साथ इस खूबसूरत जिंदगी और बेबी को मेनिफेस्ट करने के लिए भी शुक्रिया. दुर्गा दुर्गा।”
इन तस्वीरों में बिपाशा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं और करण उनकी बेबी बंप को किस कर रहे हैं। दोनों व्हाइट शर्ट में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
बिपाशा और करण भूषण पटेल की फिल्म अलोन के सेट पर मिले थे और इसके एक साल बाद दोनों ने बंगाली रीति रिवाजों से शादी की थी। कपल आखिरी बार विक्रम भट्ट की क्राइम-थ्रिलर वेब सीरिज डेनजरस में नजर आए थे।