करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के सबसे क्यूट और प्यारे कपल में से एक है और दोनों शो खत्म होने के बाद भी फैंस को कपल्स गोल्स देते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों को बिग बॉस 15 में देखना काफी मजेदार था और अब शो खत्म होने के बाद भी दोनों अक्सर एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते रहते हैं। इस दौरान करण ने फैंस को लेडी लव तेजस्वी के प्रति अपने व्यवहार से फैंस को जरूर हैरान कर दिया है। वह अक्सर ही इंटरव्यू में तेजस्वी की तारीफ करते हैं और उनका बहुत ख्याल रखते हैं। इतना ही नहीं करण खुद भी उनमें आए बदलाव से काफी हैरान हैं।
एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि करण कुंद्रा इतना बदल गए हैं कि वो अब ऐसे इंसान बन गए हैं जो वो नहीं बनना चाहते थे। उन्होंने कहा, करण अक्सर मुझे बताते हैं कि वह खुद भी खुद में आए बदलावों को देखकर हैरान रह जाते हैं क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह किसी भी रिलेशनशिप में बेबी टॉक करेंगे। यहां तक कि सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह पूछ रहे हैं ऐसे बेबी टॉक कौन करता है, मैं तो ऐसा कभी नहीं करूंगा। और आज वह खुद ही तेजस्वी को लड्डू और बेबी बोलते हैं।
तेजस्वी ने ये भी बताया कि करण अक्सर मजाक में बोलते हैं कि उन्होंने ने उनकी एंग्री यंग मैन वाली इमेज को खराब कर दिया है जो उन्हें लगता है कि उनके करियर के लिए सही नहीं है। तेजस्वी ने कहा, वह कहते हैं कि मेरा इमेज पूरा खराब हो गया है, मेरा एंग्री यंग मैन का इमेज था, तूने मेरे करियर की धज्जियां उड़ा दी हैं, अभी लोग मुझे सनी बुलाते हैं। हमें तो दोनों की जोड़ी बहुत ही पसंद है और हम केवल यही कह सकते हैं कि इन दोनों को किसी की नजर ना लगे।
हमें लगता है कि जब कोई अपने स्पेशल वन से मिलता है तो वो किसी न किसी मायने में जरूर बदल जाता है और करण और तेजस्वी के मामले में हमें खुशी है कि दोनों एकसाथ बहुत खुश हैं और हम उम्मीद करते हैं कि दोनों हमेशा इसी तरह खुश रहें।
यह भी पढ़ें:
बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर्स को काजल अग्रवाल ने दिया करारा जवाब, सपोर्ट में आईं समंथा रूथ प्रभू
तेजस्वी प्रकाश के साथ ये एक्ट्रेस नागिन की भूमिका में आएंगी नज़र, रह चुकी हैं ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट
शादी के 11 साल बाद देबिना बनर्जी बनने वाली हैं मां, पति गुरमीत के साथ शेयर की अपने बेबी बंप की तस्वीर