करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जल्द करने वाले हैं शादी? एक्टर ने अपने प्लान के बारे में किया खुलासा
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश शहर के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं और दोनों के फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। करण और तेजस्वी के माता-पिता ने भी दोनों के रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है और उन्हें शादी के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है और अब हाल ही में करण कुंद्रा ने अपने शादी के प्लान के बारे में बात की है। RJ सिद्धार्थ कनन के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने मान लिया है कि मेरी शादी तेजस्वी से हो रही है। पहली शादी है जो इंडिया ने डिसाइड कर ली है कि ये तो होनी ही है।
जब करण से पूछा गया कि क्या वो अपनी शादी के बारे में बात करते हैं तो इसपर उन्होंने कहा कि ‘हां हम करते हैं। जब उनसे उनकी शादी की डेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल हम डेट कर रहे हैं’। बता दें कि दोनों शादी का प्लान जरूर कर रहे हैं लेकिन वो इसे तेजी से नहीं लेना चाहते हैं और इस वजह से फिलहाल दोनों एक दूसरे को ज्यादा अच्छे से समझने की कोशिश कर रहे हैं।

तेजस्वी को लेकर अपने पेरेंट्स के अप्रूवल के बारे में बात करते हुए करण ने कहा, ”मेरे लिए ये जानना बहुत जरूरी था कि मेरे माता-पिता हमारे रिश्ते के बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने अपना जीवन हमारे लिए जिया है और हमें सेल्फिश नहीं होना चाहिए। मेरा मानना है कि जब दो लोगों की शादी होती है तो दो परिवार भी साथ आते हैं और दोनों परिवारों के बीच एक रिश्ता बनता है। और जब मुझे पता चला कि मेरे पेरेंट्स भी तेजस्वी को पसंद करते हैं तो मेरे लिए ये राहत की बात थी’।
करण ने आगे कहा, ‘वो लोग तेजस्वी को हमारे परिवार का दिल मानते हैं। मैं भगवान का शुक्रियाअदा करता हूं कि इनको कोई पसंद आई है’। वहीं तेजस्वी ने इससे पहले एक लीडिंग डेली को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि ‘दोनों को एक दूसरे से काफी प्यार है लेकिन फिलहाल दोनों अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। तेजस्वी, यहां तक ये भी कहती हैं कि करण उनके जीवन में होने वाली सबसी अच्छी चीज हैं और वो सबसे अच्छे बॉयफ्रेंड हैं’।