बिग बॉस की दुनिया से बाहर आने की सबसे अच्छी चीज करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी थी। लेकिन हाल ही में जब करण और तेजस्वी प्रकाश के ब्रेकअप की अफवाहें सामने आई तो मेरा दिल सही में टूट गया था और इस बात को सुनकर मुझे वाकई बुरा लगा था। हालांकि, अंत में यही पता चला कि दोनों के बीच सब ठीक है और ये सब केवल अफवाहें ही थीं।
आखिरकार करण कुंद्रा ने अपनी ब्रेकअप की अफवाहों पर एक ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा प्यार बढ़ा ही है और हम एक दूसरे के अधिक करीब आए हैं। #March #StrongerEachPassingMoment।”
क्यों फैली थी #TejRan के ब्रेकअप की अफवाह?
दरअसल, इसकी शुरुआत तब हुई करण ने एक ट्वीट शेयर किया और इसमें उन्होंने दिल टूटने के बारे में एक पोएम लिखी थी।

एक्टर का यह ट्वीट वाकई क्रिप्टिक था और फैंस को इसके बाद चिंता हो गई थी। दरअसल, ”इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ना तेरी शान कम होती, ना रुतबा घटा होता, जो घमंड में कहा, वही हंस कर कहा होता”। एक्टर के इस ट्वीट के बाद सभी फैंस को काफी चिंता हो गई थी और फैंस को लगने लगा कि दोनों के बीच में चीजे सही नहीं हैं। इसी पर बात करते हुए तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा था, ”मैं उनसे प्यार करती हूं और मैं थोड़ी सुपरस्टिशियस हूं। मुझे लगता है कि मैं जितना इस बारे में बात करूंगी लोग उतना ही हमारी जिंदगी की खूबसूत चीजों को जिंक्स करने की कोशिश करेंगे।”
तो बता दें कि करण और तेजस्वी साथ में हैं और दोनों के बीच में सब ठीक है।