करण जौहर पर कितने भी नेपोटिज्म के इल्जाम लगे, निर्देशक अपने प्रोजेक्ट से किसी न किसी स्टार किड को लॉन्च करने में विश्वास करते हैं। निर्देशक ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट और फिर स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अनन्या पांडे को लॉन्च कर चुके हैं और ये दोनों एक्ट्रेस अपने करियर में अच्छा काम कर रही हैं। अब करण जौहर फिर से यंग इंडिया को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 परोसने की तैयारी कर रहे हैं और जानकारी के अनुसार इस बार फिर से अपने इस प्रोजेक्ट से वो एक नई स्टारकिड को खूबसूरत बॉलीवुड डेब्यू कराने वाले हैं। ऐसी जानकारी है कि करण जल्दी ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 के लिए शनाया कपूर का नाम मेन लीड की तरह ले सकते हैं।
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म व्रुशभा की वजह से चर्चाओं में है। शनाया इसके पहले धर्मा प्रोडक्शन्स के बेधड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थी, लेकिन ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। अब एक्ट्रेस के हाथ पहले तो साउथ की व्रुशभा लगी है और फिर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 भी उनकी छोली में आ गिरी है।
क्या है इस बार का ट्विस्ट
वैसे जानकारी ये भी है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को करण फिल्म की तरह न बनाकर एक वेब सीरीज की तरह बनाएंगे। शनाया इस प्रोजेक्ट के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी। यह एक अद्भुत अवसर लगता है और इससे उसे अपनी प्रतिभा दिखाने का सही मंच मिलेगा! स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स