करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सबसे पसंदीदा सेलेब कपल्स में से एक हैं। दोनों को लोगों ने बिग बॉस 15 के घर में प्रतिद्वंद्वी के रूप में एंटर करते देखा था, और घर में रहते-रहते इनकी केमिस्ट्री बदलते और दोनों के बीच प्यार बढ़ते भी देखा है। हालांकि बिग बॉस के बाद से कपल की बॉन्डिंग और स्ट्रॉन्ग ही हुई है, लेकिन इनके फैन्स का इन्हें साथ में काम करते देखने का सपना कुछ खास पूरा नहीं हो रहा है। हालांकि तेजस्वी और करण ने साथ में कुछ ऐड और म्यूजिक वीडियो किया है, लेकिन टीवी पर ये साथ में कोई प्रोजेक्ट करते नहीं दिखे हैं। लेकिन अब ये चर्चा है कि सोशल मीडिया में तेजरण के हैशटैग से ट्रेंड करने वाला ये कपल एक नए रियलिटी शो का हिस्सा बनने वाला है।

कलर्स टीवी ने हाल ही में एंटरटेनमेंट की रात – हाउसफुल नामक एक नए शो की घोषणा की। इस शो को पुनीत जे. पाठक और हर्ष लिम्बाचिया होस्ट करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि ये शो फिक्शनल और नॉन-फिक्शनल शोज़ के बीच के गैप को मिला देगा। शो में कई मशहूर हस्तियां अतिथि के रूप में दिखाई देंगी और मजेदार एक्टिविटीज, टास्क में भाग लेंगी। करण और तेजस्वी भी इस रोमांचक सेलेब गेस्ट लिस्ट का हिस्सा हैं!
एंटरटेनमेंट की रात – हाउसफुल की बात करें तो शो में हर्ष और पुनीत दो भाई हैं और उनकी दादी उन्हें कुछ काम देती हैं जिन्हें न करने पर उन्हें पुश्तैनी जायदाद नहीं मिलेगी। इस शो में मस्ती और हंसी-मजाक के साथ शो में आने वाले गेस्ट पर हिडन कैमरा से प्रैंक आदि भी किया जाएगा।
तेजस्वी और करण के रिलेशनशिप की बात करें तो तेजस्वी ने कंगना रनौत के शो लॉक अप में एक बार करण कुंद्रा को जॉइन किया था। दोनों सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।