सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान बॉलीवुड के फेवरिट स्टार किड्स में से एक हैं। 20 दिसंबर 2016 को जन्मे छोटे नवाब की फैन फॉलोइंग हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है। अब वे अपने मम्मी-पापा के नाम के बजाय खुद के ही नाम से जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके कई फैन पेजेस बने हुए हैं। अब जब छोटे नवाब साहब का पहला बर्थडे है तो भई उनसे जुड़े लोग शांत कैसे बैठ सकते हैं! हरियाणा के पटौदी पैलेस में तैमूर अली खान के फर्स्ट बर्थडे के ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
छोटे नवाब की मासी करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पटौदी पैलेस की एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें तैमूर तो नहीं नज़र आ रहे हैं पर ग्रीन के अलग-अलग शेड्स में तैयार इनकी मम्मी और मासी पार्टी के मूड में लग रही हैं। उनके साथ ही पापा सैफ, करिश्मा-करीना के अंकल करन कपूर और कज़िन ज़हान भी परफेक्ट पोज़ दे रहे हैं। ध्यान से देखें तो इस फोटो में आधी जगह तो ‘टाइगर ऑफ पटौदी’ ने ले रखी है।
करिश्मा और करीना की इस सेल्फी से साफ ज़ाहिर हो रहा है कि प्री बर्थडे सेलिब्रेशन क्रिसमस के हिसाब से हो रहा है। इसके बैकग्राउंड में क्रिसमस ट्री और बड़ा सा स्टार करिश्मा के फोटो कैप्शंस को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहा है।
तैमूर के बर्थडे के लिए उनका पूरा परिवार पटौदी पैलेस में इकट्ठा हो रहा है। वे अपने मम्मी-पापा के साथ वहां सबसे पहले पहुंच गए थे। हालांकि पैलेस के अंदर की गतिविधियों के बारे में हमें तभी पता चलना शुरू हुआ, जब उनकी मासी करिश्मा अपनी मां बबिता और दोनों बच्चों समाइरा व कियान राज कपूर के साथ वहां पहुंचीं। तब से ही वे लगातार प्री इवेंट की फोटोज़ शेयर कर हमें तैमूर को निहारने के नए बहाने दे रही हैं।
इस तस्वीर में तैमूर अपने पापा से शायद हॉर्स राइडिंग सीखने की कोशिश कर रहे हैं।
इस तस्वीर में छोटे नवाब अपने मम्मी-पापा, मासी, नानी और दोनों कज़िंस के साथ ट्रैक्टर पर गांव की सैर कर रहे हैं।
पटौदी पैलेस में पिक्चर परफेक्च बैकग्राउंड।
जहां करीना की मम्मी और बहन पटौदी पैलेस पहुंच चुकी हैं, वहीं अभी तैमूर की दादी शर्मिला टैगोर, बुआ सोहा अली खान व सबा अली खान, फूफा कुणाल खेमू और छोटी बहन इनाया के वहां पहुंचने का इंतज़ार किया जा रहा है। सोहा अभी अपनी किताब ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस’ के प्रमोशंस में बिज़ी हैं। अभी यह तय नहीं है कि पार्टी में कौन और कहां से आने वाला है क्योंकि उनकी बड़ी बहन सारा अली खान भी अपनी फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
मासी की तरफ से बर्थडे बॉय के लिए ढेर सारी विशेज़।
अंकल करण जौहर ने दी तैमूर को बधाई।
काली चश्मे में जंच रहे हैं छोटे नवाब।
हमारी तरफ से भी सबके दुलारे तैमूर को उनके पहले जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!