ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
The Kapil Sharma Show, कपिल शर्मा फीस, Kapil Sharma hikes his fees

The Kapil Sharma Show के लिए कपिल ने बढ़ाई अपनी फीस, अब 1 हफ्ते में लेंगे इतने करोड़ रुपये

स्टैंड अप कॉमेडियन, एक्टर और प्रोड्यूसर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने हंसी के फुहारों को ही अपनी पहचान बना लिया है। वे कभी अपने कॉमेडी के तड़कों के लिए लोकप्रियता हासिल कर लेते हैं तो कभी अपने अजीबोगरीब व्यवहार से। उनकी कॉमेडी के लाखों दीवाने हैं। कॉमेडियन का मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि कपिल ने पिछले कुछ दिनों से शो से ब्रेक ले लिया था। लंबे इंतजार के बाद टीवी का पॉपुलर ‘The Kapil Sharma Show’ का तीसरा सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है। 
वहीं इस शो की वापसी के साथ ये बात भी सामने आ रही है कि कपिल शर्मा ने इस सीजन के लिए अपनी फीस बहुत बढ़ा दी है। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल ने अपनी फीस में न सिर्फ 10-20 लाख रुपये बल्कि सीधे 50 लाख रुपये बढ़ाए हैं।

हमें पता चला है कि कॉमेडी शो के तीसरे सीजन के लिए कपिल शर्मा अब एक हफ्ते के लिए 1 करोड़ रुपये लेंगे। भले आपको इस रकम के बारे में सुनकर यकीन न हो लेकिन ये सच है कि वो 1 हफ्ते के लिए 1 करोड़ फीस ले रह हैं। पहले कपिल हर एपिसोड के लिए 30 लाख रुपये चार्ज करते थे और अब यह 50 लाख रुपये से बढ़कर 70 लाख रुपये प्रति एपिसोड हो गया है। इसका मतलब है कि कपिल पहले हफ्ते में 60 लाख रुपये लेते थे, लेकिन अब वह 1 करोड़ रुपये लेंगे।

https://hindi.popxo.com/article/kapil-sharma-shared-first-pic-of-his-son-trishaan-in-hindi-955257

हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इस बारे में न तो कपिल ने और न ही शो के निर्माताओं ने कोई आधिकारिक बयान दिया है। हमें ये भी पता चला है कि कपिल के बाकी साथी कॉमेडियन भी मोटी रकम लेने वाले हैं।

ADVERTISEMENT
कपिल का शो अक्सर टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहा है। हर बार की तरह ये सीजन भी हिट जायेगा किसी में कोई शक नहीं है। मीडिया में जो खबरें हैं उसके मुताबिक द कपिल शर्मा शो को जुलाई के आखिरी हफ्ते या फिर 22 जुलाई से ऑन एयर किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दी गई है लेकिन पूरी संभावना है कि शो अगले महीने से टेलीकास्ट हो जाएगा।
अपने मजाकिया अंदाज से अब तक लोगों के दिल पर राज करने वाले कपिल शर्मा ने स्टैंड अप कॉमेडी में हाथ आज़माने के बाद फिल्मों का रुख भी किया और उनमें एक्टिंग करने के साथ ही उन्हें प्रोड्यूस भी करने लगे। फिलहाल छोटे पर्दे पर वे द कपिल शर्मा शो के सीज़न 2 से छाए हुए हैं। उन्हें कॉमेडी जीनियस और बेस्ट कॉमेडी एक्टर जैसे अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।
https://hindi.popxo.com/article/tentative-list-of-contestants-on-bigg-boss-15-in-hindi-953492

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

01 Jul 2021
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT