साल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद एक साथ कई सेलिब्रिटीज के माता-पिता बनने की खबरें सामने आईं थीं। अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, करीना-सैफ सहित अनीता हसनंदानी, करणवीर बोहरा, पूजा बनर्जी जैसे कई सेलिब्रिटीज के घर नन्हा मेहमान आने की दस्तक सुनाई दी। इन्हीं में से एक हैं एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma)। पिछले साल नवंबर महीने में खबर आई थी कि कपिल दूसरी बार पापा बनने वाले हैं और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) दूसरी बार प्रेगनेंट हैं। मगर सभी अटकलों पर विराम लगते हुए कपिल शर्मा ने इस खबर को अफवाह बताते हुए सिरे से ख़ारिज कर दिया। अब दो महीने बाद उन्होंने खुद इस बात पर अपनी मुहर लगाई है।
दो महीने पहले दूसरी बार पिता बनने की जिस खबर को कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने महज एक अफवाह करार दिया था। अब उन्होंने खुद इस बात को कंफर्म कर दिया है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सोशल मीडिया पर साफ कर दिया है कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) दूसरी बार मां बनने वाली हैं। दरअसल, ट्विटर पर #AskKapil सेशन के दौरान एक फैन ने कपिल से सवाल पूछा कि द कपिल शर्मा शो ऑफ एयर क्यों हो रहा है? इस सवाल का जवाब देते हुए कॉमेडियन ने लिखा, “ताकि मैं घर पर रहकर अपनी पत्नी के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत कर पाऊं।”
Bcoz I need be there at home with my wife to welcome our second baby 😍🧿 https://t.co/wdy8Drv355
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के जवाब देते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। ख़बरों की मानें तो इस समय गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) का तीसरा ट्राइमेस्टर चल रहा है। यही वजह है कि कपिल की मां भी गिन्नी की देखरेख के लिए उनके पास पहुंच गई हैं। बता दें इससे पहले उनकी एक बेटी अनायरा भी है, जो बीते 10 दिसंबर को 1 साल की पूरी हुई है। वहीं उसके 2 दिन बाद यानी 12 दिसंबर को कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह भी मनाई थी।
बात करें वर्क फ्रंट की तो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। यह शो का दूसरा सीजन था, जो काफी सफल साबित हुआ। खबरों के मुताबिक ये शो फरवरी में ऑफ एयर हो जाएगा और कुछ महीनों बाद नए कॉन्सेप्ट के साथ दोबारा शुरू होगा। इस बीच कपिल नेटफ्लिक्स की एक वेबसीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी करेंगे।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!