कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharna) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने सोमवार सुबह अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। गिन्नी ने सोमवार सुबह बेटे को जन्म दिया। कपिल शर्मा ने अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज ट्विटर पर ट्वीट करते हुए शेयर की है। अपने ट्वीट में कपिल ने लिखा, ”नमस्कार, आज सुबह हमारे यहां बेटे (Baby Boy) का जन्म हुआ है। भगवान की कृपा से बेटा और मां दोनों स्वस्थ हैं। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।”
Namaskaar 🙏 we are blessed with a Baby boy this early morning, by the grace of God Baby n Mother both r fine, thank you so much for all the love, blessings n prayers 🙏 love you all ❤️ginni n kapil 🤗 #gratitude 🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 1, 2021
बता दें कि पिछले हफ्ते ही कपिल शर्मा ने कंफर्म किया था कि उनके परिवार में एक नया सदस्य आने वाले हैं। इसके साथ ही कपिल ने यह भी बताया था कि उनका मशहूर टीवी कॉमेडी शो भी इसी कारण से ऑफ एयर किया जा रहा है। शो के बारे में एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कपिल ने लिखा, वह अपनी पत्नी के साथ घर पर रहना चाहते हैं और अपने बच्चे का स्वागत करना चाहते हैं।