Bigg Boss 16: क्या टीवी और पंजाबी फिल्म एक्टर कनिका मान बनने वाली हैं शो का हिस्सा, जानें
कनिका मान एक टीवी स्टार हैं और इन दिनों वह सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं क्योंकि वह मशहूर टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 के ग्रांड फिनाले में शामिल नहीं हो रही हैं। बता दें कि कनिका ने इस शो में कई खतरनाक स्टंट्स किए हैं। एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा था कि वह अन्य वर्क कमिटमेंट्स की वजह से शो के फिनाले का हिस्सा नहीं बन पाई हैं।
इसके बाद अब रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को बिग बॉस 16 के लिए अप्रोच किया गया है और उन्होंने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है। शो के आने वाले सीजन में कोई रूल नहीं होगा और इस बारे में बिग बॉस 16 के प्रोमो में ही खुलासा किया गया है। बिग बॉस 16 अक्टूबर 1 से शुरू होने वाला है और शो के प्रोमो को कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
कौन है कनिका मान
कनिका मान का जन्म 1993 में हरयाणा के पानिपत में हुआ था और उनके दो भाई बहन हैं। वह LLB करना चाहती थी और इस वजह से उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगड़ में एडमिशन लिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी मास्टर्स भी इसी यूनिवर्सिटी से कंप्लीट की। इसके साथ ही उन्होंने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था। पहली बार एक्टर ने अपने कॉलेज के फैशन शो में रैंप वॉक किया था। इसके बाद उन्होंने 2015 में मिस कॉन्टिनेंटल और मिस इंडियन इलाइट का टाइटल भी जीता था।
कनिका मान का टेलीविजन करियर
2016 में मान को बधो बहु के लिए कॉल किया था और इस में उन्होंने प्रिंस नरुला और रिताशा राठौड़ के साथ अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2018 में एक्ट्रेस को गुड्डन तुमसे न हो पाएगा शो से काफी पेहचान मिली थी। उन्होंने इसमें युवा मां का किरदार निभाया था।
पंजाबी फिल्मों में कनिका का करियर
2017 में एक्ट्रेस ने पंजाबी फिल्म रॉकी मेंटल से डेब्यू किया था। यह एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म थी जिसमें परमीश वर्मा ने लीड रोल निभाया था। मान ने इसमें एक्टर की बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया था। 2018 में वह दाना पानी में दिखाई दी थीं। इसमें जिम्मी शेरगिल और सिम्मी चहल ने लीड रोल निभाया था।
सोशल मीडिया सेंसेशन
कनिका मान को इंस्टाग्राम पर कई मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वह अपने सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। यहां तक कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 12 के सेट से भी स्नीक पीक शेयर किए थे। अगर अफावहें सच हैं तो कनिका मान जल्द ही बिग बॉस 16 में नजर आने वाली हैं।