बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना वायरस को मात देकर अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कनिका अब अपने परिवार के साथ लखनऊ में हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। कनिका पहली ऐसी बॉलीवुड सेलेब थी जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस दौरान कनिका पर कोरोना वायरस (Covid 19) को लेकर लापरवाही के कई आरोप लगे थे। एयरपोर्ट पर चेकिंग को नजरअंदाज करने से लेकर कोरोना होने के बाद कई पार्टियों में शामिल होने की बातें भी सामने आई थीं। इन सब खबरों के चलते उनकी इमेज काफी निगेटिव हो गई थी।
कोरोना से जंग लड़ने के बाद सबसे पहले कनिका कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर सफाई देते हुए नजर आई हैं। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि कनिका पर ये सब आरोप तब लगे जब उनका कोरोना ट्रीटमेंट चल रहा था। इस दौरान वो किसी भी तरह की सफाई देने में सक्षम नहीं थी। लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दे रही हैं।
कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां बनाई गई हैं। इनमें से ज्यादातर इसलिए बढ़ीं क्योंकि मैं अब तक चुप थी। लेकिन, मैं इसलिए चुप नहीं थी, क्योंकि मैं गलत थी। मैं बस इस बात का इंतजार कर रही थी कि लोगों तक सच्चाई खुद ब खुद पहुंच जाए। मुझे पता है कि लोगों तक गलत जानकारी पहुंचाई गई है। मैं अपने परिजनों, दोस्तों और सपोर्टर्स को धन्यवाद कहना चाहती हूं। जो इस दौर में भी मेरे साथ खड़े रहे और मुझे समझा।’
कनिका आगे पोस्ट में लिखती है, ‘मैं अभी लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हूं। लंदन, मुंबई या लखनऊ में मैं जिन भी लोगों के संपर्क में आई थी, उनमें किसी में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। सभी के कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाए गए हैं। मैं 10 मार्च को लंदन से भारत वापस लौटी थी। यहां आते ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मेरी स्क्रीनिंग भी की गई। उस समय तक ऐसी कोई एडवाईजरी जारी नहीं की गई थी कि लंदन से वापस आने के बाद मुझे खुद को क्वारंटाइन करके रखना है। मुझे वहां से वापस आने के बाद किसी तरह की दिक्कत नहीं थी, इसलिए मैंने खुद को क्वारंटाइन नहीं किया।’
कनिका ने इसके बाद उन पार्टियों का भी जिक्र किया जिसको लेकर उन्हें गलत जिम्मेदार ठहराया गया था। कनिका ने लिखा, लंदन से वापस आने के बाद मैं 11 मार्च को अपने परिवार से मिलने लखनऊ गई। लेकिन, डोमेस्टिक फ्लाइट्स में तब स्क्रीनिंग की कोई सुविधा नहीं थी। 14 और 15 मार्च को मैंने अपने दोस्तों के साथ लंच और डिनर भी किया, लेकिन यह बात गलत है कि मैंने कोई पार्टी होस्ट की थी। इनमें से कोई भी पार्टी मेरी तरफ से नहीं दी गई थी।’
कनिका ने ये दावा किया है कि उन्हें उस वक्त तक सेहत में कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही थी। जब हुई तब उन्होंने खुद टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल गई। कनिका ने आगे लिखा, ‘उम्मीद करती हूं कि इस मामले पर लोग ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ डील करेंगे। निगेटिव बातें थोपने से हकीकत नहीं बदलती।’
बता दें, कनिका कपूर की जब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तो काफी अफरातफरी मच गई थी। खबर थी कि कनिका लदंन से आने के बाद भी कई पार्टियों में शामिल हुईं और साथ ही उन पर कई अहम जानकारी छिपाने का भी संगीन आरोप लगा। हालांकि उनके संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति को कोरोना नहीं हुआ। इस मामले के पीछे सच्चाई क्या है इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है, लेकिन हर किसी को सच्चाई के दोनों पहलुओं से जरूर वाकिफ होना चाहिए।
POPxo की टीम आप सभी से अनुरोध करती है कि भारत सरकार द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन करें। जरूरत न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। बाहर निकलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।
POPxo के साथ घर बैठे सीखें नई स्किल्स। तो तैयार हो जाइए ऐप के #POPxoLive पर हमारे टैलेंटेड होस्ट को जॉइन करने के लिए।