कंगना रनौत का फिल्म तेजस के लिए कमाल का है जज्बा, 50°C के तापमान में कर रही हैं शूटिंग
Action in almost 50 degrees🔥
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2021
When the survival instinct kicks in something tells me, I can’t do this but then something I don’t recognise says, eventually this body will be burnt in this same fire what you saving yourself for, give yourself to me,all of you. Ok then, take me ❤️ pic.twitter.com/VNtwK4BOAB
कंगना का काम के प्रति ये लगन और जुनून वाला अंदाज देखकर लोग उनकी की खूब तारीफ कर रहे हैं। यही वजह है कि कंगना का यह फोटो और पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपनी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस के जज्बे की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
So lovely to be back with my #Tejas crew, they really know how to make you feel loved, thank you @sarveshmewara1 sir @nonabains for celebrating my happiness ❤️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 27, 2021
P.S I am telling my director please feed me fruit cake not the chocolate one 😂 pic.twitter.com/mSv5cdHWAb
यही नहीं कंगना इससे पहले भी तेजस की शूटिंग के दौरान होने वाली कई गतिविधियों की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। एक में तो वो तेजस के टीम मेंबर्स के साथ केक काटती नजर आ रही थी। तो वहीं दूसरी तस्वीर में जैसलमेर के लिए शूटिंग पर निकलने से पहले कंगना रनौत ने गणेश जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगती नजर आईं।
It was a very short trip home, now leaving for Jaisalmer for #Tejas shoot, distressed to see COVID cases rise everywhere, praying for everyone’s well being …. also thank you for all for all the love and kindness bestowed upon #ThalaiviTrailer pic.twitter.com/HOqehIE8Hd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 26, 2021
कंगना ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘घर से दूर एक शॉर्ट ट्रिप,मैं जैसलमेर ‘तेजस’ की शूटिंग के लिए निकल रही हूं। चारो तरफ फिर से कोविड केस बढ़ते जा रहे हैं,यह परेशान करने वाला है। सभी के स्वस्थ रहने की कामना करती हूं। इसके अलावा ‘थलाइवी’ के ट्रेलर को प्यार देने के लिए आप सभी लोगों को शुक्रिया’।
आपको बता दें कि फिल्म ‘तेजस’ में कंगना रनौत एक साहसी और बहादुर लड़ाकू पायलट का किरदार निभाते नजर आयेंगी। भारतीय वायु सेना 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली रक्षा सेना थी। यह फिल्म इस ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है।
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!