कंगना रनौत किसी डिस्कशन, किसी विवाद को शुरू करने से डरती नहीं हैं और न ही अपनी बातों को सामने रखने में हिचकती हैं। अब जब प्रियंका चोपड़ा ने ये माना है कि उनका हॉलीवुड जाने के पीछे ये कारण था कि बॉलीवुड में बहुत पॉलिटिक्स हो रहा था और उनके पास काम नहीं था, तो कंगना ने फिर अपनी बात को सही प्रूव कर दिया है।
प्रियंका के पक्ष में ट्वीट करते हुए फिर से खुलकर करण जौहर पर निशाना साधा है। याद दिला दें कि कंगना पहले भी करण जौहर के सेट पर उन्हें फ्लैग बियरर ऑफ नेपोटिज्म कह चुकी हैं जिसके बाद से ही बॉलीवुड में स्टार किड्स को नेपोटिज्म का दंश अब हमेशा ही झेलना पड़ता है।
अब कंगना ने ट्वीट में लिखा है, प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड के बारे में कहना है, लोगों ने उनके अगेंस्ट ग्रुप बनाया था, उसे धमकाया और उसे फिल्म उद्योग से बाहर कर दिया” एक सेल्फ मेड महिला को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया। हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उसे प्रतिबंधित कर दिया था।
Media wrote extensively about her fall out with Karan Johar because of her friendship with SRK and movie mafia Cruella who is always looking for vulnerable outsiders saw a perfect punching bag in PC and went all out in harassing her to a point where she had to leave India.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2023
आगे कंगना ने ये भी लिखा है कि मीडिया में इस बारे में बहुत कुछ लिखा गया था कि प्रियंका और करण की नहीं बन रही है और इसकी वजह उसकी शाहरुख खान से हो गई थी। और जैसा कि ये मूवी माफिया क्रुएला हमेशा किसी कमजोर आउटसाइडर को ढूंढता रहता है, इसे पीसी में अपना पंचिंग बैग दिखा और इसने उसे इतना तंग किया कि उसे काम के लिए देश छोड़ना पड़ा।
This obnoxious, jealous, mean and toxic person should be held accountable for ruining the culture and environment of film industry which was never hostile to outsiders in the days of AB or SRK.His gang and mafia PR should be raided and held accountable for harassing outsiders.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2023
कंगना यहां पर रुकी नहीं उन्होंने करण को इस मतलबी और जहरीला व्यक्ति कहते हुए उन्हें इंडस्ट्री के कल्चर को खराब करने वाला कहा है।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ये माना है कि बॉलीवुड में बहुत पॉलिटिक्स था और एक समय पर कोई उन्हें काम नहीं दे रहा था और कुछ लोगों के साथ उनकी नाराजगी चल रही थी। प्रियंका चोपड़ा ने बताया US में काम ढूंढने का असली कारण, कहा – ”बॉलीवुड में पॉलिटिक्स…”