देशभर में फिलहाल IPL का बुखार चढ़ा हुआ है। जैसा कि हम सभी जानते हैं विराट कोहली सबसे फेसम सेलेब और स्पोर्ट्स स्टार हैं। इसी बीच IPL के दौरान एक बच्चे द्वारा पकड़ा गया प्लेकार्ड काफी वायरल हो रहा है। वैसे तो हमने कई फैंस को सेलेब्स से डेट पर चलने के लिए पूछते हुए देखा है लेकिन इस प्लेकार्ड को एक बच्चे ने पकड़ा हुआ था और वह विराट कोहली से उनकी बेटी को डेट पर ले जाने के लिए पूछ रहा था। इस पर कई लोग बच्चे के माता-पिता को स्लैम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें बच्चे को ऐसा नहीं करने देना चाहिए था। साथ ही यह भी साफ है कि एक बच्चा जो खुद 5 या 6 साल का है, उसे डेटिंग का मतलब नहीं पता होगा। ऐसे में कुछ नेटिजन्स ने बच्चे के माता-पिता पर सवाल उठाया है। इतना ही नहीं अब कंगना रनौत ने भी इस पर पेरेंट्स को कहा है कि वो अशलील और फुलिश लग रहे हैं।
कंगना रनौत ने किया रिएक्ट

कंगना रनौत ने कहा कि ”मासूम बच्चों के ये बेहूदा बातें न सिखाएं, इससे आप मॉर्डन या कूल नहीं बल्कि अश्लील और फूल लगते हो।”
वामिका को लेकर प्रोटेक्टिव हैं विराट और अनुष्का
यह सभी जानते हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी को लेकर कितना प्रोटेक्टिव हैं। दोनों ही अपनी बेटी को सामान्य चाइल्डहुड देना चाहते हैं। इतना ही नहीं दोनों अक्सर ही पैप्स के रिक्वेस्ट करते हैं कि वो उनकी बेटी की तस्वीर न लें। इतना ही नहीं जब इंडिया Vs साउथ अफ्रीका का मैच हुआ था और वामिका की तस्वीरें वायरल हुई थीं, तब भी दोनों ने लोगों से रिक्वेस्ट की थी कि वो उनकी तस्वीरों को सब जगह पब्लिश न करें। कंगना रनौत भी कई चीजों को लेकर काफी वोकल हैं और उनका कहना है कि भारत के लोगों की जिंदगी में मॉर्डनाइजेशन काफी तेजी से आ गया है और कई बार इसके बुरे नतीजे भी देखने को मिले हैं।