ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
kangana and avneet

टीकू वेड्स शेरू की सक्सेस पार्टी में कंगना और अवनीत कौर ने लगाया डांस फ्लोर पर आग, देखें Video

कंगना के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू ओटीटी पर अच्छा परफॉर्म कर रही है और हाल ही में इस फिल्म की सफलता के लिए पार्टी भी रखी गई थी। इस पार्टी में फिल्म की हीरोइन अवनीत कौर के साथ इस फिल्म की निर्माता कंगना रनौत भी पहुंची थी। पार्टी से कंगना और अवनीत का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में कंगना ने रेड कलर का स्ट्रैपलेस ड्रेस पहना है, जबकि अवनीत कौर ने हाई हील्स के साथ ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी है। दोनों ही ग्लैमरस एक्ट्रेस डांस फ्लोर पर काफी फन मूड में एंजॉय करते दिख रही हैं।

अवनीत कौर ने भी अपने जश्न की झलक दिखाते हुए पार्टी की अंदर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए। “इस खूबसूरत रात से उबर नहीं सकती। जैसा कि हमने अपनी कड़ी मेहनत और श्रम की सफलता का जश्न मनाया! #TikuWedsSheru के लिए एक बड़ी जीत, हर दिन अंतरराष्ट्रीय चार्ट में टॉप करना। अभी भी भारत में पहली और विश्व स्तर पर 8वें स्थान पर बनी हुई है है।” 

दोनों एक्ट्रेस को पसंद है एक दूसरे की कंपनी

इस फिल्म के रिलीज के पहले ही कंगना फिल्म की हीरोइन अवनीत की तारीफ कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि उनके किसी दोस्त ने उन्हें अवनीत का इंस्टाग्राम दिखाया था और फिर उन्होंने अवनीत से मिलने का मन बनाया। वह बिल्कुल रॉ, निश्छल और फ्री दिखी। इसलिए मैं उससे मिली और उसके साथ कुछ अभ्यास किया। मैं उसकी सहजता और ह्यूमन इमोशन्स की समझ से दंग रह गयी।” वहीं अवनीत कौर ने भी इस बारे में बात की है कि कंगना ने उन्हें सेट पर बहुत वॉर्म और कंफर्टेबल माहौल दिया। वो एक्ट्रेस की अपनी दिल की बात को जुबान पर लाने की अदा की कायल हैं।

ADVERTISEMENT
03 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT