बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut), मंगलवार को इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) के किसानों के समर्थन में किए गए ट्वीट पर भड़कती हुई नजर आईं। दरअसल, पॉप सिंगर रिहाना ने दिल्ली बॉडर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया था। इस पर कंगना रनौत ने जवाब देते हुए प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी बताया और कहा कि वो लोग भारत को दो हिस्सों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही कंगना ने रिहाना को मूर्ख तक कह डाला।
No one is talking about it because they are not farmers they are terrorists who are trying to divide India, so that China can take over our vulnerable broken nation and make it a Chinese colony much like USA…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 2, 2021
Sit down you fool, we are not selling our nation like you dummies. https://t.co/OIAD5Pa61a
कंगना के इस ट्वीट के बाद एक ट्विटर यूजर ने कंगना के एक पुराने ट्वीट को निकाला, जिसमें उन्होंने रिहाना के एक गाने की तारीफ की थी लेकिन कंगना ने इस ट्विटर यूजर को भी नहीं छोड़ा। कंगना ने इस यूजर के ट्वीट पर लिखा, ”मैंने पिछले साल अगस्त में अपने अकाउंट का इस्तेमाल करना शुरू किया है। उससे पहले ये एक फैनपेज अकाउंट था। मुझे ना पॉप म्यूजिक समझ आता है और ना ही मैं अंग्रेजी गाने ज्यादा सुनती हूं।”
Oye tattu I took over my account in August last year before that it was a team fan page, mujhe na pop music samajh aata hai nahi main English gaane zyaada sunti hoon. Soja aab ho gaya tera …
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 2, 2021