कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर मांगी लोगों से माफी, जन्मदिन के मौके पर कही ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं और उन्होंने इस खास दिन की शुरुआत एक पॉजिटिव नोट पर की है। कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने अपने दोस्तों और दुश्मनों दोनों के लिए इस वीडियो को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए दोस्तों, फैंस, फॉलोवर्स और शत्रुओं को मैसेज दिया है। एक्ट्रेस हमेशा अपने विचारों के साथ रही हैं और उन्होंने इस वीडियो में पहली बार अपने दुश्मनों से माफी मांगी है। एक्ट्रेस ने उन सब लोगों से माफी मांगी है, जिन्हें उन्होंने भूतकाल में दुखी किया है।
कंगना रनौत उदयपुर में अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। इस दौरान धाकड़ एक्ट्रेस ग्रीन और पिंक सिल्क साड़ी में नजर आईं और उन्होंने हेवी गोल्डन नेकलेस, गोल्डन इयररिंग्स और लाल बिंदी लगाई हुई थी। वीडियो में एक्ट्रेस वाकई काफी खूबसूरत लग रही हैं। अपने वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता का धन्यवाद किया और फिर उन्होंने अपने गुरुओं, सधगुरु, स्वामी विवेकानंद का शुक्रिया किया। इसके बाद उन्होंने वीडियो में अपने शत्रुओं का भी जिक्र किया।
बर्थडे वीडियो मैसेज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ”मेरे शत्रु, जिन्होंने आजतक कभी मुझे आराम नहीं करने दिया। चाहे जितनी भी सफलता मिली, फिर भी मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा। मुझे लड़ना, संघर्ष करना सिखाया। उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी।” इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा, ”दोस्तों मेरी विचारधारा काफी सरल है, मेरा आचरण, सोच भी बहुत सरल है और मैं हमेशा सबका अच्छा चाहती हूं। इसके चलते अगर मैंने कभी किसी के लिए देशहित में या फिर लार्जर पिक्चर के लिए कुछ कहा हो और उनको दुख हुआ हो, ठेस पहुंची हो तो उसके लिए भी मैं क्षमा चाहती हूं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना फिलहाल अपनी अगली फिल्म एमर्जेंसी में काम कर रही हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। इसके बाद वह तेजस और चंद्रमुखी 2 में भी नजर आएंगी।