टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी करने वाली हैं। इसी बीच 13 दिसंबर को दोनों की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था और दोनों के संगीता का फंक्शन बेहद ही अच्छा था। कपल ने अपने संगीत पर जमकर डांस किया और दोनों की कैमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। इस स्टार-स्टड पार्टी में ब्राइड की करीबी दोस्त ऋद्धा आर्या और अमृता खानविल्कर भी शामिल हुईं। साथ ही कंगना रनौत भी अंकिता के संगीत सेरेमनी में पहुंची और इस दौरान कंगना बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। मणिकर्णिका एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी अंकिता के संगीत की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ईवेंट की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इन्ही में से एक में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं और एक दूसरे की ओर देख रही हैं। इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, अंकिता तुम्हारे पास हमेशा मेरा दिल रहेगा। लव यू गर्ल।
वहीं एक अन्य तस्वीर में दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं और हमें मणिकर्णिका में उनकी केमिस्ट्री की याद दिला रही हैं। सच कहें तो हम दोनों को जल्द ही एक अन्य फिल्म में देखना चाहते हैं।
डायमंड रिंग
हमें कहना पड़ेगा कि अंकिता एक ओर हमें अपनी ब्राइडसिला वाइब से इंप्रेस कर रही हैं तो वहीं कंगना भी एक परफेक्ट ब्राइडमेड के रूप में दिखाई दे रही हैं। ये तस्वीरें साबित करती हैं कि अंकिता और कंगना ने संगीत पार्टी में जमकर मजा किया।
हम इस तस्वीर में एक्ट्रेस को विक्की के साथ देख सकते हैं और कंगना के कैप्शन को पढ़कर हमें हसी आ रही है। कंगना ने लिखा, हां बिल्कुल हमने ब्राइड की प्लेनेट साइज रिंग के बारे में भी बात की। यहां हम कहना चाहेंगे कि हम भी अंकिता की खूबसूरत अंगूठी की झलक देखना चाहते हैं।
कंगना का शानदार ब्राइड्समेड लुक
कंगना जे.जे वाल्या आउटफिट में बहुत ही अच्छी लग रही थीं और आपको भी अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए उनके इस लुक को बुकमार्क कर लेना चाहिए। कंगना ने खूबसूरत गोटा और जर्री वर्क वाला ब्लू लहंगा पहना था और इसे स्टेटमेंट नेकपीस के साथ पेयर किया था। अपने लुक को उन्होंने डैंटी मांगटीका और गोल्डन बेल्ट के साथ कंप्लीट किया था।
ये तस्वीरें बहुत ही अमेजिंग हैं और अब हम अंकिता और विक्की कौ दूल्हा और दुल्हन के रूप में देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
भारती सिंह और हर्ष के घर जल्द गूंजेंगी किलकारियां, मां बनने वाली हैं कॉमेडियन!
शादी के संगीत फंक्शन के लिए गाने
अंकिता लोखंडे को मेहंदी सेरेमनी में गोद में उठाकर नाचते नजर आए विक्की जैन, देखें ये खूबसूरत तस्वीरें