बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स को शो की फॉर्मर कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी, रशमी देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और गौतम गुलाटी रियलिटी चैक देते हुए दिखाई दिए। दरअसल, शो का हिस्सा रह चुके सेलेब्स घर में स्पेशल गेस्ट के रूप में आए। इन्होंने घर में कुछ कंटेस्टेंट्स से बातचीत की और गेम में उनकी गलतियों के बारे में बताया। काम्या पंजाबी बिग बॉस के इतिहास में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से रह चुकी हैं और घर में हमेशा अपनी ऑपिनियन रखती हैं और इस वजह से बिग बॉस 15 के घरवालों को भी वह अपनी सही ऑपिनियन देते हुए दिखाई देंगी।
इसी बीच शो के एक प्रोमो में काम्या, विशाल कोटियान को रियलिटी चैक देते हुए दिखाई देती हैं और कहती हैं कि आपको विक्टिम कार्ड प्ले करना बंद कर देना चाहिए और लोगों की सिम्पथी गेन करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह उनपर अच्छा नहीं लगता है और उन्हें इसकी जरूरत भी नहीं है। इस पर उमर रियाज और निशांत भट्ट हंसते हुए दिखाई देते हैं।
इसके बाद वह शमिता शेट्टी को भी अपनी असल साइड दिखाने के लिए कहती हैं और उन्हें ये अक्का-अन्ना वाला गेम बंद करने के लिए कहती हैं। साथ ही काम्या ने यह भी कहा कि एक बार जब शमिता किसी से बोन्ड बना लेती हैं और फिर वह उस इंसान से एक्सपेक्टेशन रखने लगती हैं और उन्हें डॉमिनेट भी करती हैं। इसके बाद काम्या पंजाबी, राजीव अदातिया से भी बात करती हैं और माइशा और ईशान को कहती हैं कि उन्हें राजीव का शुक्रियाअदा करना चाहिए क्योंकि उनकी वजह से दोनों घर में दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि, माइशा और ईशान को यह बात पंसज नहीं आई और इस पर काम्या और ईशान के बीच थोड़ी बहसबाजी हो जाती है। इसके बाद काम्या यह भी कहती हैं कि माइशा और ईशान पहले एक कोने में पप्पियां झपियां करते हुए ही दिखाई देते थे। इस पर ईशान कहते हैं कि उन्हें यह कमेंट पसंद नहीं आया है।
इसके अलावा इस एपिसोड में दर्शकों को जय भानुशाली और तेजस्वी प्रकाश के बीच लड़ाई होते हुए भी दिखाई देगी क्योंकि एक टास्क में दोनों की ऑपिनियन मैच नहीं होती है। आने वाले एपिसोड में उमर और सिंबा नागपाल के बीच भी लड़ाई होते हुए दिखाई देगी। इस दौरान सिंबा गुस्से में आकर उमर को स्विमिंग पूल में भी गिरा देते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस गलती के लिए सिंबा को सजा मिलती है कि नहीं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।