कल्कि कोचलिन ने बर्थडे के मौके पर शेयर की तस्वीर, बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने दोस्त को कहा शुक्रिया
बॉलीवुड फैंस अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज़ की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को काफी उत्सुक रहते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बर्थडे की खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर हम भी उनके सेलिब्रेशन का हिस्सा बन सकते हैं।
हैप्पी बर्थडे कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में क्रिटिक्स और दर्शकों ने उन्हें काफी सराहा था। हाल ही में कल्कि ने अपना जन्मदिन मनाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। उनका बर्थडे 10 जनवरी को था और इस मौके पर उनके दोस्तों ने उन्हें कुछ तस्वीरें भेजी थीं, जिन्हें कल्कि कोचलिन ने अपने फैंस के लिए शेयर किया।
फ्रेंच पेरेंट्स की इंडियन बेटी
कल्कि कोचलिन देखने में भले ही विदेशी लगती हैं पर उनकी परवरिश भारत में हुई है। हालांकि उनके पेरेंट्स फ्रेंच हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल्कि कोचलिन के ग्रेट ग्रैंड फादर ने एफिल टॉवर और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के निर्माण में बतौर चीफ इंजीनियर काम किया था। कल्कि यौन शोषण के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं।
हमारी ओर से कल्कि कोचलिन को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!