काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी एन्जॉय कर रही हैं और प्रेगनेंसी के दौरान बदलाव आना बहुत ही सामान्य बात है। हालांकि, फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं जो इस बात को नहीं समझ पाते हैं और ट्रोल करने लग जाते हैं, खासकर तब जब बात किसी स्टार की आती है। दरअसल, हाल ही में कुछ ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को मोटा बोलते हुए उन्हें ट्रोल किया था और इस वजह से काजल को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और उन्होंने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं अपने जीवन में इस समय बहुत ही खूबसूरत समय का आनंद ले रही हूं, फिर चाहे वो मेरी जिंदगी हो, मेरा घर हो या फिर मेरा काम हो। साथ ही ऐसे वक्त में कुछ कमेंट्स / बॉडी शेमिंग मैसेज / मीम्स आदि से कोई मदद नहीं मिलती है। हमें एक दूसरे के प्रति सहानुभुति रखनी चाहिए और यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको अपनी जिंदगी जीनी चाहिए और दूसरों को उनकी जीने देनी चाहिए।
काजल ने आगे लिखा, मैं यहां उन लोगों के लिए जो इसी तरह की परिस्थिति का सामना कर रहे हैं, अपने कुछ विचार रखना चाहती हूं जो इसे समझ सकें। प्रेगनेंसी के समय हमारे शरीर में काफी बदलाव होते हैं, जिसमें वजन बढ़ना भी शामिल है। हार्मोनल बदलाव होने की वजह से हमारा पेट और ब्रेस्ट का साइज भी बढ़ता है क्योंकि हमारा शरीर खुद को नर्सिंग के लिए तैयार कर रहा होता है। कुछ महिलाओं के स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं क्योंकि उनका शरीर बढ़ता है और कई बार हमारी त्वचा पर मुहासें हो जाते हैं। हो सकता है कि हमें ज्यादा थकान महसूस होने लगे या फिर अधिक मूड स्विंग हो। यदि हमारा मूड खराब होता है तो हो सकता है कि हमारे दिमाग में अपने शरीर को लेकर बुरे ख्याल आएं।
उन्होंने आगे लिखा, साथ ही जन्म देने के बाद हो सकता है कि हमें वापस पहले जैसा होने में समय लगे या फिर हम शायद कभी भी वैसे ना दिख पाएं जैसे हम पहले दिखा करते थे और ये पूरी तरह से नॉर्मल है। ये बदलाव होना सामान्य है और जब हम अपने जीवन में इन सब चीजों का सामना कर रहे होते हैं, खासकर जब हम अपने परिवार में एक नन्हें छोटे इंसान के स्वागत करने का इंतजार कर रहे होते हैं तो हमें अबनॉर्मल महसूस करने कि या फिर खुद को एक बॉक्स में फिट करने की जरूरत नहीं है और अपने इस खूबसूरत समय में हमें अनकंफर्टेबल या फिर प्रेशरराइज महसूस नहीं कराया जाना चाहिए। हमें हमेशा ये याद रखना चाहिए कि एक नन्ही जान को दुनिया में लाने का प्रोसेस बहुत ही खूबसूरत होता है और ये किसी जश्न से कम नहीं होता है।
काजल ने आगे ये भी बताया कि वह इन सब नकारात्मक विचारों का कैसे सामना करती हैं। उन्होंने लिखा, मैं उम्मीद करती हूं कि जो भी इस दौर से गुजर रहा है उनकी मेरे इस मैसेज से जरूर मदद हुई हो। मैं आप सभी को प्यार देती हूं। उनकी इस पोस्ट पर समंथा रूथ प्रभू ने भी सपोर्ट जाहिर किया और लिखा, तुम बहुत ही खूबसूरत हो और हमेशा रहोगी और हम समंथा की इस बात से पूरी तरह से सहमत हैं।
यह भी पढ़ें:
तेजस्वी प्रकाश के साथ ये एक्ट्रेस नागिन की भूमिका में आएंगी नज़र, रह चुकी हैं ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट
शादी के 11 साल बाद देबिना बनर्जी बनने वाली हैं मां, पति गुरमीत के साथ शेयर की अपने बेबी बंप की तस्वीर
मेकर्स को मिल गई Bhabiji Ghar Par Hain की नई अनीता भाभी, अब गोरी मेम बनेगी ‘स्त्री’ की चुड़ैल