काजल अग्रवाल बेटे नील के जन्म के बाद से फैन्स के साथ अपने क्यूट मदरहुड मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि न्यू मॉम के रूप में एक्ट्रेस लाइफ के इन मोमेंट्स को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं। काजल ने फैन्स को जन्माष्टमी के मौके पर और साथ ही नील के जन्म के चार महीने पूरे होने पर अपने बेटे के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो काफी क्यूट है।
काजल ने नील को अपनी गोद में रखा और उसके नन्हें हाथों को किस करते नजर आ रही हैं। ये तस्वीर ऐसी है जिसे देखते ही हर मॉम रिलेट कर सकेगी। काजल ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, हैप्पी 4 मंथ टू द लव ऑफ माय लाइफ नील किचलू और हैप्पी जन्माष्टमी सभी को।
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू के घर नील का जन्म इसी साल 19 अप्रैल के दिन हुआ था और इसी के बाद से एक्ट्रेस हर कुछ दिनों पर फैन्स के साथ अपने नन्हें बेटे की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि अभी तक काजल ने नील के झलक ही लोगों को दिखाई है और हर तस्वीर में नील का फेस पूरी तरह से नहीं दिखता है।
काजल ने अपने पति गौतम किचलू के जन्मदिन पर उन्हें बर्थडे विश करने के लिए अपनी फैमिली पिक शेयर की थी और इस तस्वीर में भी एक्ट्रेस ने नील का चेहरा फैन्स को नहीं दिखाया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए काजल ने लिखा था, हैप्पी बर्थडे टू द बेस्ट पापा इन द वर्ल्ड।