बॉलीवुड में इस समय स्टार किड्स काफी लाइमलाइट में रहते हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई स्टारकिड्स काम भी कर रहे हैं। रणबीर कपूर, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान ये स्टार किड्स बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक स्टार किड की बचपन की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में एक्ट्रेस जया बच्चन के साथ फिल्म कभी खुशी कभी गम में एक क्यूट सा बच्चा नजर आ रहा है। वायरल फोटो में ये छोटा लड़का कोई और नहीं बल्कि एक फेमस स्टार किड है। तो आइए जानते हैं कि आखिर ये कौन है?
दरअसल, जो फोटो वायरल हो रही है उसमें जया बच्चन एक बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर ‘कभी खुशी कभी गम’ (KKKG) फिल्म की है। वायरल हो रही फोटो में ये नन्हा सा लड़का शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान है। कभी खुशी कभी गम फिल्म में आर्यन ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बचपन का रोल प्ले किया था।
जल्द ला रहे हैं नया प्रोजेक्ट
आर्यन खान का बॉलीवुड डेब्यू तो काफी साल पहले ही हो गया था। फिलहाल आर्यन फिल्मों में अभिनय में आने से अधिक दिलचस्पी फिल्म मेकिंग में ले रहे हैं। आर्यन जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों के सामने आएंगे। आर्यन ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के जरिए अपने इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर क्लैप बोर्ड और स्क्रिप्ट की फोटो शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘लिखने का काम हो गया, अब तो बस एक्शन का इंतजार है’ आर्यन की पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया और उन्हें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं दीं। आर्यन की पोस्ट पर गौरी खान, रितेश देशमुख और शाहरुख खान ने कमेंट किया।
आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में क्रूज ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद आर्यन को कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा। बाद में उन्हें क्लीन चिट मिल गई। गौरी खान ने कॉफी विद करण शो में इन सभी विवादों पर खुलकर बात की थी।
कई फिल्मों में एक्टिंग करने से किया मना
बता दें, आर्यन खान, शाहरुख खान के सबसे बड़े बेटे हैं और हम सभी बॉलीवुड में उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन सुपरस्टार के बेटे ने एक्टिंग नहीं बल्कि राइटिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन ने एक बार नहीं बल्कि दो बार करण जौहर की फिल्मों का हिस्सा बनने से मना किया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स