कोरोनाकाल में शादी करना मुश्किल काम है। भीड़भाड़ से बचना सबसे बड़ी चुनौती है। इसलिए ज्वाला और विष्णु ने सभी रस्में निभाने और एक दिन में शादी करने का फैसला किया था।
ज्वाला और विशाल की हल्दी की फोटोज भी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।
विष्णु और ज्वाला ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का आधिकारिक ऐलान किया था। एक दूसरे को डेट करने के बाद ज्वाला और विष्णु ने सगाई कर ली थी। वहीं शादी की जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी।
ज्वाला गुट्टा अभी अपनी बैडमिंटन एकेडमी चला रही हैं। वो कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनिशप, एशियन चैंपियनशिप और साउथ एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकी हैं। दिल्ली में 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता था. वो ओलंपिक में भी उतर चुकी हैं।
वहीं बता करें विष्णु विशाल की तो फिल्म जगत के साथ-साथ क्रिकेट में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने तमिनाडु के लिए कई मैच खेले हैं। उस समय वो रमेश कुडावला के नाम से जाने जाते थे। पैर में लगी एक चोट ने उनके क्रिकेट करियर खत्म कर दिया। इसके बाद उन्होंने नाम बदलकर विष्णु रख लिया। फिलहाल अब वो साउथ फिल्ड इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाते हैं।
शायद ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा दोनों ही अपनी-अपनी पहली शादी के बाद तलाक कर चुके हैं। विशाल को तो पहली शादी से एक बेटा भी है।
वहीं ज्वाला की शादी चेतन आनंद से हुई थी और उन्होंने भी 2011 तलाक कर लिया था। ज्वाला और विष्णु दोनों ही अपने जिंदगी की नई शुरूआत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों की जोड़ी को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें जिंदगी की इस नई शुरुवात के लिए खूब शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
POPxo की सलाह : ज्वाला गुट्टा जैसा लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –