ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
jwala gutta and vishnu vishal wedding photos

बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने रचाई साउथ एक्टर विष्णु विशाल से शादी, देखें वेडिंग एल्बम

पिछले काफी समय से अपनी शादी की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) ने आखिरकार दूसरी शादी कर ही ली। जी हां, 22 अप्रैल को हैरदराबाद में ज्वाला गुट्टा तमिल फिल्म जगत के सुपरस्टार विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। उकनी खूबसूरत शादी का फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। देश में तेजी से फैल रही कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए इस शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे।
ज्वाला और विष्णु का विवाह समारोह 22 अप्रैल की सुबह शुरू हुआ। पहले हल्दी की रस्म, चूड़ी भरने की रस्म के बाद हुई और फिर कुछ धार्मिक संस्कार किए गए। समारोह के बाद, ज्वाला और विष्णु ने  कुछ चुनिंदा लोगों के साथ हैदराबाद में विवाह पंजीकरण कार्यालय गए और वहां शादी की। तो चलिए देखते हैं ज्वाला और विष्णु की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी से लेकर शादी तक का खूबसूरत वेडिंग एल्बम –

कोरोनाकाल में शादी करना मुश्किल काम है। भीड़भाड़ से बचना सबसे बड़ी चुनौती है। इसलिए ज्वाला और विष्णु ने सभी रस्में निभाने और एक दिन में शादी करने का फैसला किया था।

ज्वाला और विशाल की हल्दी की फोटोज भी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/tv-actresses-real-life-bridal-look-in-hindi

विष्णु और ज्वाला ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का आधिकारिक ऐलान किया था। एक दूसरे को डेट करने के बाद ज्वाला और विष्णु ने सगाई कर ली थी। वहीं शादी की जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी।

ज्वाला गुट्‌टा अभी अपनी बैडमिंटन एकेडमी चला रही हैं। वो कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनिशप, एशियन चैंपियनशिप और साउथ एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकी हैं। दिल्ली में 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता था. वो ओलंपिक में भी उतर चुकी हैं।

ADVERTISEMENT

वहीं बता करें विष्णु विशाल की तो फिल्म जगत के साथ-साथ क्रिकेट में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने तमिनाडु के लिए कई मैच खेले हैं। उस समय वो रमेश कुडावला के नाम से जाने जाते थे। पैर में लगी एक चोट ने उनके क्रिकेट करियर खत्म कर दिया। इसके बाद उन्होंने नाम बदलकर विष्णु रख लिया। फिलहाल अब वो साउथ फिल्ड इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाते हैं। 

https://hindi.popxo.com/article/dia-mirza-answered-a-question-asked-by-user-related-to-her-pregnancy-and-marriage-in-hindi-947599

शायद ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा दोनों ही अपनी-अपनी पहली शादी के बाद तलाक कर चुके हैं। विशाल को तो पहली शादी से एक बेटा भी है। 

ADVERTISEMENT

वहीं ज्वाला की शादी चेतन आनंद से हुई थी और उन्होंने भी 2011 तलाक कर लिया था। ज्वाला और विष्णु दोनों ही अपने जिंदगी की नई शुरूआत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों की जोड़ी को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें जिंदगी की इस नई शुरुवात के लिए खूब शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

https://hindi.popxo.com/article/wedding-shayari-in-hindi

POPxo की सलाह : ज्वाला गुट्टा जैसा लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM  ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –

23 Apr 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT