टीवी के चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार शो में जंगल थीम है और घर को उसी के अनुसार डिजाइन किया गया है। जी हां, इस बार शो जंगल में मंगल और दंगल पर आधारित है। शो शुरू होने से पहले बिग बॉस के घर की तस्वीरें सामने आ गई हैं। हर बार बिग बॉस के घर में कुछ न कुछ खास होता है। इस बार भी फैन्स घर को देखने के लिए बेसब्र हैं। आइए, आपको दिखाते हैं, इस बार मुंबई स्थित फिल्मसिटी में ही बनाए गए इस घर की एक झलक –

बिग बॉस सीजन 15 के घर के रास्ते की एंट्री जंगल से होकर जायेगी। साथ ही घर और बाहर का एरिया भी पूरी तरह से जंगल थीम पर आधारित है और पूरे घर को जंगल की तरह बनाया और सजाया गया है।

वैसे आपको बता दें कि जंगल थीम होने के बावजूद भी घर एकदम आलीशान बनाया गया है। जिसमें घरवालों के लिए तमाम तरह की लग्ज़री सुविधाएं तो होंगी ही, साथ ही उन्हें हर पल किसी जंगल में रहने का एहसास भी होगा। यहां कंटेस्टेंट्स को लग्जरी लाइफ और कठिनाइयों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

घर की दीवारों पर जानवरों की पेटिंग्स और फूलों के वॉलपेपर से सजाया गया है। पूरा घर जगल की तरह की दिखाई पड़ता है। एक बड़ा सा राजहंस लिविंग रूम के बीच में बनाया गया है। वहीं, बेडरूम में पंख नजर आते हैं। इसके साथ ही घर के अंदर लाइट्स के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

जंगल की सुंदरता को बढ़ाने के लिए एक विशाल पेड़ भी दिखाई देगा। इसी जंगल में रहने और किचन के लिए भी हिस्सा है, जिसमें कंटस्टेंट अधिक समय बिताते हैं। घर में बाथरूम बनाने के लिए बांस का इस्तेमाल किया गया है।

फिल्ममेकर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने बिग बॉस के घर को जंगल की तरह डिजाइन किया है।
इस वीडियो के जरिए आप बिग बॉस 15 के घर का पूरा टूर कर सकते हैं –
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर से ‘बिग बॉस 15’ ऑन एयर होने जा रहा है। घर का हिस्सा बनने वाले सेलेब्स के बारे में जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। वहीं अब तक शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज, डोनल बिष्ट, निशांत भट्ट, जय भानुशाली, तेजस्वी प्रकाश जैसे कुछ नाम तो कंफर्म हैं लेकिन इस सीजन के सभी घरवालों की लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है।
(फोटो सोर्स – इंस्टाग्राम)
ये भी पढ़ें –
बिग बॉस 15 प्रोमो: तेजस्वी प्रकाश ने पानी-पानी पर किया डांस, सिंगर अकासा की एंट्री भी हुई कंफर्म
बिग बॉस 15 में एंट्री करने वाले हैं जय भानुशाली, दोगुना होगा मजा
बिग बॉस 15 में अब तक कंफर्म हैं इन 5 कंटेस्टेंट की एंट्री
पति और परिवार के बारे में निगेटिव कमेंट्स पढ़कर सिंगर नेहा भसीन हुईं इमोशनल, शेयर की पोस्ट
Bigg Boss OTT: मिड-वीक एविक्शन में घर से बेघर हुईं नेहा भसीन, फूट-फूटकर रोए प्रतीक सहजपाल
अनुपमा, बड़े अच्छे लगते हैं 2 और इमली, जानें आपके पसंदीदा सीरियल में आज आएगा कौन सा ट्विस्ट
शहनाज गिल कर रही हैं सॉलिड कमबैक की तैयारी, इस फिल्म में आएंगी नज़र