अभिनेत्री प्राजक्ता कोली ने जुग-जुग जीयो और नियत जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति से सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाई है और उन्होंने रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ मिसमैच्ड में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रियता हासिल की है। अभिनय के पहले प्राजक्ता एक YouTuber हैं जो अपने कॉमेडी वीडियो के लिए जानी जाती रही हैं।
प्राजक्ता पिछले कई सालों से वृषांक खनाल के साथ रिलेशनशिप में हैं और ये कपल अक्सर दिल को छू लेने वाली तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। अब प्राजक्ता ने हाल ही में वृषांक के साथ अपनी सगाई की घोषणा की है और इससे उनके फैन्स के बीच खुशी फैल गई। तस्वीर में वृषांक ने पीछे से प्राजक्ता को गले से अपनी बाहों में भर रखा है और एक्टेस खुद अपना डायमंड रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं।
एक्ट्रेस का एक्सप्रेशन हैप्पी और मस्ती वाइब्स से भरपूर है। एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन की तरह उनका कैप्शन भी बहुत आई कैची और फन वाइब्स देने वाला है। एक्ट्रेस ने लिखा, वृषांक अब मेरा एक्स बॉयफ्रेंड है।

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर वरुण धवन, अनिल कपूर, मनीष पॉल के साथ-साथ भूमि पेडनेकर और सुनील शेट्टी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस न्यूली इंगेज्ड कपल को हार्दिक शुभकामनाएं और प्यार दिया।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं