बॉर्डर और एलओसी कारगिल जैसी युद्ध विषयों पर आधारित बॉलीवुड फिल्मों को बनाने के लिए मशहूर जेपी दत्ता इस बार एक बार फिर ऐसी ही बेहतरीन वॉर फिल्म पलटन लेकर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी 1967 में सिक्किम बॉर्डर पर हुए नाथुला मिलिट्री क्लैश पर आधारित है। 1967 का ये युद्ध भारत ने चीन से जीत लिया था। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, आप भी देखिये –
फिल्म पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राने, सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, इशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका क क्कड़ और मोनिका गिल नजर आ रहे हैं।
कुल 3 मिनट 11 सेकेंड लंबे से इस ट्रेलर में भारत और चीन के जवानों के बीच सरहद पर लड़ाई दिखाई गई है। बॉर्डर के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले जेपी दत्ता की इस फिल्म में भी उनका वही पुराना अंदाज सामने आया है।
इन्हें भी देखें –
1. हर पोस्टर के साथ दिल जीत रही है बॉलीवुड फिल्म ‘संजू’, देखें अनुष्का का नया अंदाज
2. बहुत पसंद की गई हैं सच्ची घटनाओं पर बनीं ये टॉप 15 बॉलीवुड फिल्में
3.देश की मशहूर हस्तियों के जीवन पर बनने वाली 14 हिंदी फिल्में
4. श्रीदेवी के करियर की टॉप 10 हिंदी फिल्में जिन्होंने उन्हें सुपरस्टार बनाया