पहली तस्वीर में वो क्रिसमस गाउन पहने हुए हैं और खाना खा रही हैं। लेकिन इसी दौरान उनके हेयर स्टाइल भी किये जा रहे हैं। साफ दिख रहा है कि मेकअप और की वजह से उन्हें खाने का भी टाइम नहीं मिल रहा है।
दूसरी तस्वीर में जाह्नवी कपूर अपनी ड्रेस की फिटिंग को लेकर परेशान हैं। जाह्नवी की स्टाइलिंग टीम उन्हें गाउन पहना रही है। लेकिन उनके एक्सप्रेशन से लगता है कि इसमें काफ़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जाह्नवी ने इन दोनों तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, ‘Before And After’। उनकी इस ह्यूमरस पोस्ट को देखकर सेलेब्स से लेकर फैंन तक कई मज़ेदार रिएक्शंस दे रहे हैं।
एक और पोस्ट में जाह्नवी कपूर ने एक फोटोशूट के लिए तैयार हो रही हैं और इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने वर्क फ्राम होम के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। जाह्नवी कपूर के ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
जाह्नवी कपूर अपने करियर को लेकर काफी सीरियस हैं। उनकी मेहनत देखकर लग रहा है कि वे बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने की तैयारी कर चुकी हैं। वैसे आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर पंजाब में अपनी फ़िल्म ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग कर रही थीं। लेकिन किसान आंदोलन की वजह से शूटिंग रोक दी गई और वो मुंबई वापस लौट गयी हैं। फिल्म ‘धड़क’ के रिलीज होने के बाद से जाह्नवी खाली नहीं बैठी हैं। वे अपनी आगामी फिल्म ‘तख्त’ को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। करण जौहर की इस मल्टीस्टारर फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे बड़े सितारे भी नज़र आएंगे। इसके अलावा जाह्नवी की अपकमिंग फिल्मों में हॉरर कॉमेडी रूही अफ्ज़ा और कार्तिक आर्यन के साथ दोस्ताना 2 भी शामिल हैं।
POPxo की सलाह : जाह्नवी कपूर जैसा मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट मेकअप प्रोडक्ट –