सैफ अली खान की बहन सबा अली खान अक्सर पटौदी परिवार की पुरानी और नई तस्वीरें अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करती रहती हैं। शर्मिला टैगोर की पुरानी तस्वीरें हों या फिर परिवार के सबसे छोटे जहांगीर अली खान के क्यूट मोमेंट्स, सबा अकसर लोगों के साथ अपने फैमिली मेम्बर्स की अनदेखी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अब सबा ने इसी महीने 16 अगस्त को हुए सैफ अली खान के 52वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। सबा ने दो पोस्ट शेयर की है जिसमें एक पोस्ट में सैफ अपनी फैमिली के सभी सदस्यों के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे पोस्ट में सैफ और करीना के छोटे बेटे जेह और सोहा और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू को साथ खेलते देखा जा सकता है।
जहांगीर और इनाया की तस्वीर शेयर करते हुए सबा ने लिखा है कि केक कटने के बाद मामूजान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए स्कूल के बाद देखिए कौन आया था।
सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना, तैमूर और जेह के अलावा सबा, इब्राहिम अली खान, सोहा और कुणाल नजर आ रहे हैं।
एक तस्वीर में सैफ तैमूर को केक खिला रहे हैं जबकि जेह खड़े होकर दोनों को देखते हुए नजर आ रहा है। सैफ का ये इंटीमेट बर्थडे सेलिब्रेशन काफी रिलेट करने वाला है क्योंकि ये पूरी तरह से फैमिली के बीच मनाया गया सेलिब्रेशन है जिसमें सभी लोग काफी कैजुअल मूड में नजर आ रहे हैं।