पठान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान अपनी अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के साथ आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इतना ही नहीं 11 जुलाई को सुबह 10.30 बजे फिल्म के टीजर को भी रिलीज कर दिया गया है। वैसे तो prevue देखकर लगा कि ये शाहरुख खान की ग्लोरी के बारे में बात कर रहा है लेकिन साथ ही ऐसा भी लगा कि जवान असल में वुमन-लीड मूवी है।
फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने वाली है और इस फिल्म में 5 एक्ट्रेस बेहद अहम किरदारों में दिखाई देंगी। हालांकि, इन एक्ट्रेस के बारे में बात करने से पहले आप यहां फिल्म का टीजर देख लें।
फिल्म के टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि ये फुल ऑन धमाके के साथ रिलीज होने वाली है। फिल्ममेकर एटली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनसे बेहतर कोई भी मास सिनेमा नहीं कर सकता है। लेकिन फिल्म का सबसे बेहतरीन हिस्सा इसमें नजर आने वाली फीमेल एक्ट्रेस हैं। तो चलिए इनके बारे में बात करते हैं।
नयनतारा

साउथ की सबसे बड़ी सुपरस्टार नयनतारा अपने आप में इंस्टीट्यूशन हैं। फिल्म में अभी तक उनके पार्ट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें वह शाहरुख की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। जवान फिल्म से नयनतारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और इसके लिए वह काफी वक्त से हिंदी सीख रही थीं।
सान्या मल्होत्रा

काफी वक्त तक सान्या मल्होत्रा ने इन अफवाहों को खारिज किया है कि वह जवान का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन अब सबको पता चल गया है कि वह भी फिल्म में नजर आने वाली हैं। एक इंटरव्यू में भी सान्या ने जवान में अपने किरदार के बारे में बात की थी और कहा था, ”मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि अब मैं इसके बारे में बात कर सकती हूं। लेकिन इससे पहले मैं सबको बहुत ही अजीब जवाब देती थी, जब मुझसे इस फिल्म के बारे में पूछा जाता था। मैंने हमेशा शाहरुख खान के साथ काम करने का सोचा है और अब मेरा सपना सच हो रहा है। मैं खुद को उनके आसपास देखने का इंतजार नहीं कर सकती हूं। ये मेरे लिए ड्रीम रोल है और ड्रीम फिल्म है। उनके इर्द-गिर्द होना ही मुझे बहुत खुश महसूस कराता है।”
दीपिका पादुकोण

शाहरुख और काजोल के बाद शाहरुख और दीपिका मेरे पसंदीदा बॉलीवुड पेयर हैं। पठान की शानदार सक्सेस के बाद दोनों एक बार फिर फिल्म जवान में साथ में काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में दीपिका का कैमियो है लेकिन उनका रोल काफी एक्साइटिंग है।
प्रियामनी

रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में किलर डांस के बाद प्रियामनी अब शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आने वाली हैं। हालांकि, इस बार उनका रोल काफी बड़ा औऱ अहम होने वाला है। एक मीडिया इंटरेक्शन में एक्ट्रेस ने कहा था, ”वह सबसे अच्छे लोगों में से एक है, बेस्ट को-स्टार हैं क्योंकि मुझे वो वाकई में पहुंत पसंद हैं और आई लव शाहरुख खान।”
रिद्धी डोग्रा

जानकारी के मुताबिक, रिद्धी जवान में एक सरप्राइज रोल में हैं। एक्ट्रेस ने कई सीरियल में काम करने के बाद असुर से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद वह बद्तमीज दिल में नजर आई थीं। उन्होंने लक्कड़बग्गा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अब वह शाहरुख खान की फिल्म में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा था, ”मेरी एक जिंदगी थी शाहरुख खान के साथ शूट करने से पहले और अब एक जिंदगी है उनके साथ शूट करने के बाद। मैं नहीं बता सकती कि जिस दिन मैंने उनके साथ शूट किया वो उस दिन मुझे कैसा महसूस हो रहा था। मुझे नहीं लगता कि मैंने उनसे एक परसेंट भी अन्य चीजों के बारे में बात की और बस उनके बारे में ही बात की।”
बता दें कि यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।