शाहरुख खान की फिल्म जवान आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं और दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड हो गए थे और अब जवान की कास्ट फीस की जानकारी भी सामने आ गई है और स्टार्स की फीस जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। तो चलिए बिना कोई देरी आपको बताते हैं कि जवान में किस स्टार ने कितनी फीस ली है।
शाहरुख खान
लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान इस फिल्म में ड्युअल रोल में नजर आएंगे और उनके एक किरदार का नाम विक्रम है। इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं और साथ ही वह फिल्म का 60% का प्रॉफिट भी शेयर कर रहे हैं।
नयनतारा
लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार नयनतारा इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं और विक्रम के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म के लिए नयनतारा ने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
विजय सेतुपति
रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय सेतुपति फिल्म में नेगेटिव भूमिका में हैं और स्टोरीलाइन में डेप्थ एड कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस किरदार के लिए 21 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
दीपिका पादुकोण
वैसे तो अभी तक किसी को नहीं पता है कि दीपिका स्पेशल अपीयरेंस में क्या भूमिका निभा रही हैं लेकिन अपनी अपीयरेंस के लिए उन्होंने 15 से 30 करोड़ के बीच फीस चार्ज की है।
सान्या मल्होत्रा
रिपोर्ट के मुताबिक सान्या मल्होत्रा ने शाहरुख खान के साथ अपनी पहली फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।