बिग बॉस 14 के बाद से ही जैस्मिन भसीन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। बिग बॉस में केवल अली गोनी के साथ उनकी लव स्टोरी की ही शुरुआत नहीं हुई थी बल्कि साथ ही इससे उन्हें मैसिव फैन आर्मी भी मिली है। रियलिटी शो से बाहर आने के बाद से ही जैस्मिन के पास काफी सारे प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं और अब एक्ट्रेस जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं। जी हां वह महेश भट्ट और विक्रम भट्ट की आने वाली फिल्म में नजर आने वाली हैं।
हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान जैस्मिन ने अपने ड्रीमी बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात की और कहा, ”मैं फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह परफॉर्मेंस ओरिएंटिड रोल है। यह मेरे लिए ऐसा है जैसे मेरा सपना पूरा हो गया है। मैंने पहले जो काम किया है, यह रोल उससे काफी अलग है। यहां तक कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने में भी अभी थोड़ा वक्त है, मैं जानती हूं कि एक बार ये बाहर आएगी तो सब इससे सरप्राइज होने वाले हैं।”
भले ही जैस्मिन ने प्रोजेक्ट की डिटेल्स शेयर नहीं की लेकिन उन्होंने बताया कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं और हम उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं।
जैस्मिन के बॉलीवुड ड्रीम
एक ओर जहां जैस्मिन अपनी बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर वह अपनी पंजाबी फिल्म के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। दिल से दिल तक एक्ट्रेस जल्द ही गिप्पी ग्रेवाल के साथ रॉम-कॉम टाइटल हनीमून में काम कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में शेयर किया, ”मुझे सब कुछ करना है। हां, मैं परफॉर्म करना चाहती हूं और अच्छे प्रोजेक्ट्स और स्क्रिप्ट्स का हिस्सा बनना चाहती हूं, लेकिन यहां एक भूख है सब जगह होने की और पॉलीवुड इस दिशा में मेरा पहला कदम है। यह केवल शुरुआत है। लोग मुझे आने वाले वक्त में कई जगहों और प्लेटफॉर्म पर देखेंगे।”
अब जैस्मिन का दूसरा नाम एंबिशन है। हम जैस्मिन को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।