जैसमीन भसीन ने टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट से खुद की पहचान बनाई है और वह बिग बॉस 14 में आने के बाद रातों-रात सेंसेशन बन गईं। भले ही वह ट्रॉफी अपने घर नहीं लेकर गई थीं लेकिन इस रियलिटी शो ने उनके लिए कई रास्ते खोल दिए थे। बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद उन्होंने कई सारी म्यूजिक वीडियो में काम किया और इस साल अक्टूबर के महीने में उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के अपॉजिट कॉमेडी-ड्रामा फिल्म हनीमून से पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
इसके बाद अब जैसमीन बॉलीवुड में वेटरन फिल्ममेकर महेश भट्ट की फिल्म से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में जैसमीन ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म का चुनाव करने से पहले थोड़ा वक्त लिया। उन्होंने कहा, मैं एक ऐसी इंसान हूं जो यह मानती है कि आपका पहला हमेशा खास होता है। हम अक्सर अपने पहले प्यार और पहली किस को याद रखते हैं और मैं इस मंत्र को अपने करियर में भी फॉलो करती हूं।
वैसे तो जैसमीन के पास कई सारे ऑफर आए थे लेकिन उन्होंने काफी सोच समझ और विचार के बाद अपने पहले प्रोजेक्ट का चुनाव किया। उन्होंने कहा, ”मैंने जब टीवी करना शुरू किया था मैंने इस बात का ध्यान रखा था कि मेरे पहले शो को पसंद किया जाए। मुझे लगता है कि यह मेरे डेब्यू के लिए अच्छा सेट-अप है। मेरे पास बीते वक्त में कई सारी हिंदी और रिजनल फिल्मों के ऑफर आए हैं लेकिन मैं अपने डेब्यू को परफेक्ट रखना चाहती थी। मैं खुद को सही जगह प्लेस करना चाहती थी”।
जैसमीन के जैसे कई अन्य कंटेम्प्रोरीज वेब शो कर रहे हैं लेकिन जैसमीन अपनी लिस्ट के सभी बॉक्स को चेक करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ”मेरे पास रोज कई सारे ऑफर आते हैं लेकिन मुझे मेंटली खुद को मनाना है और फिर सब चीजें अपने आप हो जाती है। लेकिन ये जल्दी ही होगा क्योंकि मैं वाकई इसकी तैयारी कर रही हूं। मैं केवल सही प्रोजेक्ट, सेट-अप और लोगों के आने का इंतजार कर रही हूं।”
हालांकि, आउटसाइडर होने के कारण उन्हें स्टार किड्स के साथ काफी कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ा होगा? इस बारे में बात करते हुए जैसमीन ने कहा, मुझे पहले भी आखिरी मोमेंट पर निकाला जा चुका है और और इस वजह से उन्होंने टीवी में काम करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा, ”मैं अभी भी इसका सामना कर रही हूं लेकिन मैं इस बारे में शिकायत नहीं करूंगी क्योंकि हो सकता है कि मुझे मेरे जैसा ही कोइ न्यूकमर रिप्लेस कर दे।”
हो सकता है कि एक्ट्रेस के लिए रोड टब ग्लोरी मुश्किल हो लेकिन वह हर चैलेंज को फेस कर रही हैं और वह ”फियर फैक्टर – खतरों के खिलाड़ी” का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इस बारे में बात करते हुए जैसमीन ने कहा, ”हमारे हाथ में सिर्फ मेहनत करना लिखा होता है लेकिन नसीब सब ऊपर से लिखवा कर आते हैं। मैं बस ये जानती हूं कि कोई भी परिस्थिति हो लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी। मुझे कोई चीज तोड़ नहीं सकती है। मैं अपने सपने के लिए काम करूंगी। फिर चाहे अंत में वो काम करे या ना करें मैं केवल यह चाहती हूं कि मैंने कोशिश की हो। इसी तरह से लोगों को हर चीज को देखना चाहिए।”