रुच्ड आउटफिट ट्राई करना कोई बुरा आइडिया नहीं है। साथ ही ये ऐसा आउटफिट है जो हर एक सीजन में पहना जा सकता है और बहुत ही शानदार भी लगता है। इसके अलावा ये आपको एक से ज्यादा लुक्स देता है। इसी का एक उदाहरण जाह्नवी कपूर का नया फोटोशूट है और उनके इस फोटोशूट को देखकर कहा जा सकता है कि ये ट्रेंड अभी तो नहीं जाने वाला है। साथ ही जाह्नवी कपूर के इस लुक से आप भी स्टाइलिंग इंस्पीरेशन ले सकती हैं।
स्ट्रैपलेस गाउन से लेकर न्यूट्रल-ह्यूड बॉडीकॉन मिनी नंबर तक इस तरह की ड्रेस के लिए उनकी रुची के बारे में हम अच्छे से जानते हैं और इस वजह से उनके इस तरह के लुक्स से हम इंस्पीरेशन भी ले सकते हैं। इस तरह के रूच्ड आउटफिट्स की एक खासियत होती है, ये बेहद ही आकर्षक लगती हैं, फिर चाहे हम इसे कम से कम एक्सेसरीज के साथ ही क्यों ना पहनें।
जाह्नवी कपूर की इस ड्रेस को मोहित राय ने चुना है और ये ड्रेस डाट की है। इस ड्रेस में 3डी ड्रेपिंग टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें एसिमेट्रिकल नेकलाइन और नूडल स्ट्रेप्स हैं। इस तरह की ड्रेस उनके लिए परफेक्ट है, जिन्हें लेट नाइट पार्टीज में रहना पसंद है और जिन्हें किसी ब्रंच डेट पर जाना है। इस बॉडी हगिंग ड्रेस में कॉम्प्राइस्ड एसिमेट्रिकल हेमलाइन है। जो इस ड्रेस में एक्स्ट्रा ऊम्फ एड कर रही है।
साथ ही जाह्नवी ने अपनी इस ड्रेस के साथ टीयरड्रोप इयररिंग्स पहने हैं और साथ ही उन्होंने अपनी उंगलियों में कुछ अंगूठियां भी पहनी हुी हैं। ड्रेस में शिमरी डिटेल इसे और भी खूबसूरत लुक दे रहे हैं और हम जाह्नवी की एंकल स्ट्रैप हील्स में गोल्ड टच भी देख सकते हैं। जाह्नवी ने अपने लुक को मैसी वेव्स के साथ कंप्लीट किया।
मेकअप की बात करें तो उन्होंने पिंक लिपस्टिक, ग्रूम्ड आईब्रो, स्पार्कल स्किन, कोह्लड रिम्ड आईज और फ्लश्ड चीक्स के साथ अपना मेकअप कंप्लीट किया है। तो जाह्नवी के इस लुक के बारे में आपका क्या कहना है?
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।