ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
Janhvi Kapoor

ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें जान्हवी कपूर का ये 2 इंग्रीडिएंट वाला नाइट टाइम स्किन केयर

अगर आप जान्हवी कपूर को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं तो आप जानते होंगे कि एक्ट्रेस की  स्किन बिना मेकअप के भी फ्लॉलेस, ग्लोइंग दिखती है। हालांकि जान्हवी अपने इंटरव्यूज में कई बार बता चुकी हैं कि वो अपनी मम्मी, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के कई डी आई वाई स्किन केयर और हेयर केयर फॉलो करती रही हैं और अब भी एक्ट्रेस इनमें से कुछ होम रेमेडीज़ को नियमित यूज करती हैं।

एक्ट्रेस रात में सोने के पहले भी ऐसे ही दो जाना पहचाना और हमेशा से स्किन के लिए हिट रहे इंग्रीडिएंट्स का यूज करती हैं। एक्ट्रेस फेस पर गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण लगाती हैं और इसे रात भर अपने फेस पर लगा रहने देती हैं। जान्हवी का ये सुपर हाइड्रेटिंग मिश्रण रातभर लगाकर सोना इसलिए भी संभव है कि इससे आपके शीट या पिलो कवर गंदा होने का डर नहीं रहता है और गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों ही बजट फ्रेंडली सामग्री हैं।

क्या है जान्हवी का नाइट रुटीन

चूंकि जान्हवी लगातार फिल्मों या विज्ञापनों की शूटिंग कर रही होती हैं या ग्लैमरस कार्यक्रमों में भाग ले रही हैं, इसलिए उनकी त्वचा बहुत तनाव से गुजरती है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं एक बहुत ही सिंपल स्किनकेयर रूटीन का पालन करती हूं और बहुत सारे उत्पादों का उपयोग करने से बचती हूं। मेरे पेशे के कारण, लगातार प्रकाश और मेकअप के संपर्क में रहना स्किन पर अच्छा प्रभाव नहीं डालता, इसलिए मैं कोशिश करती हूं कि मैं एक रुटीन पालन करूं।

गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों स्किन को सूद करने वाले तत्व हैं जो जान्हवी अपने रात के रुटीन में शामिल करती हैं। ये तत्व आम तौर पर त्वचा को हाइड्रेट करने और सूजन को शांत करने के लिए उपयुक्त होते हैं।

ADVERTISEMENT

क्या है गुलाब जल और ग्लिसरीन के फायदे

गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों प्राकृतिक तत्व हैं और सेंसिटिव स्किन सहित सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त हैं। ग्लिसरीन स्किन के मॉइस्चर को बनाए रखता है और नमी को खोने नहीं देता है। साथ ही त्वचा को टाइट और हेल्दी रहने में मदद करता है। गुलाब जल मॉइस्चराइजिंग भी होता है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं।

साथ मिलाकर लगाने पर, गुलाब जल और ग्लिसरीन एक बेसिक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर बनाते हैं जो त्वचा को सूद करता है और गहराई से हाइड्रेट भी करता है।

23 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT