अगर आप पार्टी नाइट के लिए कुछ सिंपल लेकिन गॉर्जियस आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं तो गुड लक जेरी स्टार जान्हवी कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट आपको जरूर पसंद आएगा। जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका आउटफिट ब्लिंग और सटल दोनों लुक्स के बीच में परफेक्ट बैलेंस बनाता दिख रहा है।
जान्हवी कपूर ने डिजाइनर राहुल मिश्रा के कलेक्शन से टर्कॉइज कलर की फ्लोर लेंथ स्लीक, स्ट्रेट कट वाली ड्रेस स्टाइल की है जिसमें गोल्डन और टर्कॉइज ब्लू कलर के सीक्विन लगे हैं और हाथ से मल्टीकलर फूल, घर, पानी के अंदर और बाहर के पौधे जैसी चीजें एम्ब्रॉयडरी की गई है।
एक्ट्रेस की इस ड्रेस में डबल स्ट्रैप के साथ हॉल्टर नेक है जो इसे मॉडर्न टच दे रहा है और इसका सिंपल कट इसे काफी क्लासी लुक दे रहा है।
जान्हवी ने अपने आउटफिट के साथ पिंक मोनोक्रोम मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस ने पिंक फ्लश्ड चीक्स, पिंक शिमरी आईशैडो और न्यूड ग्लॉसी पिंक लिप्स से अपने मेकअप को सॉफ्ट टच दिया है। ड्रेस की कलर के अनुसार आप अपने लिए मोनोक्रोम मेकअप तय कर सकती हैं।
अगर आप भी जान्हवी की तरह ऐसा ही सूदिंग और सिंपल सीक्विंन ड्रेस पहनने का मूड बना रही हैं तो नोट करिए कि कैसे एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ मिनिमम एक्सेसरीज स्टाइल किया है। एक्ट्रेस ने अपने कान में सिर्फ स्टड पहने हैं। आप भी अपने ब्लिंग आउटफिट को मिनिमम ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था।
अपनी ड्रेस को देखने के बादा जरूरत हो तो ही ब्रेसलेट या नेकलेस स्टाइल करें। सीक्विंस के साथ कम एक्सेसरी रखेंगे तो ओवरऑल लुक क्लासी और एलीगेंट दिखेगा।
कर्टेन बैंग्स से फेस को फ्रेम करने का चलन जरूर लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन जो स्लीक हेयर स्टाइल फेस को क्लीन लुक देता है। जान्हवी ने इस ड्रेस के साथ हाफ बन हेयर स्टाइल बनाया था।