बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी एक फिल्म शेड्यूल के बारे में बात की जिसने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित किया है। अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने कंफर्म किया कि वह हेलेन के हिंदी रीमेक की शूटिंग कर रही हैं। बता दें कि हेलेन एक मलयालम फिल्म है।
जाह्नवी कपूर ने अभी तक कई फिल्में कर ली हैं, जिनमें घोस्ट स्टोरी और गुंजन सक्सेना: द कार्गिल गर्ल शामिल है। उन्होंने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने कहा, मुझे लगता है कि मैं बहुत ही हार्डवर्किंग और सिंसियर एक्टर हूं। अगर नहीं तो कम से कम एक एक्टर के रूप में मैं जितना हो सकता है ओउतना सच्चा रहने की कोशिश करती हूं। कई बार मुझे लगता है कि शेड्यूल खत्म होने के बाद मैं बहुत अधिक एग्जॉस्टिड, ड्रेंन महसूस नहीं कर रही हूं तो मुझे लगता है कि मैंने अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया है। और मुझे लगता है कि मैं जो फिल्म अभी कर रही हूं, उससे कुछ सीख रही हूं। हमारा एक शेड्यूल था, जिसने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से काफी प्रभावित किया था। और अब हम जो शेड्यूल कर रहे हैं, वो छुट्टियों जैसा लग रहा है।
जब फिल्म के बारे में पूछा गया तो जाह्नवी ने कहा, मैं मलयालम फिल्म हेलेन के रीमेक की शूटिंग कर रही हूं। और मुझे माथू सर के साथ काम करने में बहुत मजा आ रहा है। वह जिंदगी को इतना आसान बना देते हैं कि मुझे लगता ही नहीं कि मैं उतना सफर कर रही हूं। मुझे लगता है कि मुझे थोड़ी एन्जाइटी होनी चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि हमेशा ऐसा नहीं होता है।
गौरतलब है कि जाह्नवी आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा नजर आए थे। इसके बाद वह गुड लक जैरी में दिखाई देंगी और आनंद एल राय के साथ यह उनकी पहली फिल्म है। वह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। पंजाब में शूट की गई इस फिल्म को मार्च में रैप अप कर दिया गया था।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।