जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जिम में मोटिवेट (Motivate) रहने के लिए फिल्मी गानों का सहारा लेते हुए दिखाई दीं। फिल्म धड़क की एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम (Gym) में एक्सरसाइज करते हुए तो दिखाई दे रही हैं, लेकिन वह इसके मूड में नहीं लग रही हैं। वीडियो में एक्टर एक्सरसाइज कर रही हैं और उनकी ट्रेनर उनका वीडियो बना रही है।
इसमें जान्हवी कैटरीना कैफ का गाना शीला की जवानी गाते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, जिम टिप- मोटिवेशन की जरूरत हो तो शीला को विजुअलाइज करें और अगर ये तरीका काम ना करे तो घर चले जाएं।
बता दें कि जाह्नवी कपूर हाल ही में मालदीव ट्रिप से वापस लौटी हैं। उन्होंने अपनी इस ट्रिप के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। रविवार को उन्होंने अपने स्क्वाड के साथ फोटो शेयर की और फोटो के साथ उन्होंने बॉलीवुड का मशहूर गाना तुझे अक्सा बीच घुमा दूं लगाया।
जान्हवी ने एक कलरफुल बिकनी में भी अपनी तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह आइलैंड गर्ल नाम दिया। उनकी इस तस्वीर पर खुशी ने लिखा, मरमेड वाइब्स। मालदीव ट्रिप से पहले उन्होंने खुशी के साथ यूएस में थोड़ा समय बिताया। इसके बाद दोनों न्यूयॉर्क में भी साथ में वक्त बिताते हुए दिखाई दिए।
अपनी इंटरनेशनल ट्रिप से पहले जान्हवी कुछ महीनों तक काफी व्यस्त थीं। वह अपनी फिल्म रूही के प्रमोशन में लगी हुई थीं। इस फिल्म में वह राजकुमार राव और वरुण शर्मा के अपोजिट नजर आई थीं। फिल्म में जाह्नवी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जिस पर भूत का साया था। इसके बाद पिछले महीने ही रूही ने फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग खत्म की है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!