जान्हवी ने खुशी कपूर के साथ शेयर की गॉर्जियस तस्वीर, दोनों बहनें सेट कर रही हैं सिस्टर गोल्स
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की दोनों बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर का फैशन सेंस हमेशा फैशन पुलिस और लोगों को इम्प्रेस करता है। जान्हवी कपूर इंडस्ट्री में कुछ फिल्में पुरानी हो चुकी हैं और अपने काम से लोगों को ये बता चुकी हैं कि वो इंडस्ट्री में दिखेंगी और लंबे समय तक काम करेंगी,वहीं खुशी कपूर का बॉलीवुड डेब्यू भी जल्दी ही होने वाला है। कुछ ही दिनों पहले बोनी कपूर ने ये कंफर्म किया था कि उनकी छोटी बेटी अप्रैल से अपने पहले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगी। जान्हवी अकसर खुशी के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। एक्ट्रेस शूटिंग के अलावा काफी समय खुशी के साथ बिताती हैं।
जान्हवी ने हाल ही में अपनी और खुशी कपूर की एक मोनोक्रोम तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो क्यूट भी है और बेहद स्टाइलिश भी। तेजी से वायरल हो इस सेलेब सिस्टर्स की ये जोड़ी सिस्टर्स गोल्स या बहनों के लिए फैशन गोल्स सेट करने वाली है।

तस्वीर में जान्हवी ने मिरर वर्क बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं खुशी कपूर एक हॉल्टर नेक, बैकलेस शिमरी ड्रेस में दिख रही हैं और उन्होंने अपने बालों को हाई बन में बांध रखा है।
दोनों बहनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा है और एक दूसरे की तरफ पाउट करते हुए नजर आ रही हैं। जान्हवी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, किस्सी किस्सी विद माई बेबी। पोस्ट के नीचे खुशी ने लिखा है आई एल यू, जबकि दोनों के पिता बोनी कपूर ने लिखा है मेरे चार डार्लिंग बच्चों में से दो।
बता दें दोनों बहने सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और जान्हवी की ही तरह खुशी कपूर के भी अनेकों फॉलोअर्स हैं और ये तब है जब अब तक इस स्टार किड ने फिल्मों में एंटर भी नहीं किया है।
दोनों बहनों ने पहले एथनिक आउटफिट, ट्रैवल डेस्टिनेशन या फोटोशूट से कई बार साथ में तस्वीरें शेयर की हैं और इनकी हर तस्वीर से हर एक एज ग्रुप की बहनें रिलेट कर सकती हैं।