जाहन्वी कपूर ने एक बार फिर ऐसा कर दिखाया है! दरअसल, सेलेब्रिटी ने एक अन्य शानदार ब्यूटी लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसमें उनका ग्लो बेहद ही शानदार लग रहा है। जान्हवी ने फ्लोरल रच्ड बॉडीकॉन ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और इस आउटफिट के साथ उन्होंने अपने लुक को रॉजी मेकअप से कंप्लीट किया। अगर आप भी जान्हवी जैसा मेकअप लुक चाहती हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं।
स्किन को करें प्रेप
इस लुक को पाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी स्किन को ड्रीमी बनाना होगा और इसके लिए आपको मैटिफाइंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले अपनी स्किन को क्लींज, टोन और मॉइश्चराइज करें और इसके बाद चेहरे पर मेट मेकअप प्राइमर लगाएं ताकि पोर्स ब्लर हो जाएं और एक्सेस सीबम प्रोड्यूस न हो क्योंकि इससे आपका मेकअप खराब हो सकता है। साथ ही मेट मेकअप आपके बेस को लंबे वक्त तक मेकअप को टिकाए रखने में मदद करता है।
इसके लिए आप टाइप ब्यूटी मेट अप बैलेंसिंग प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लाइट बेस लगाएं
इसके लिए आप नाक और मुंह और आंखों के नीचे के एरिया को कन्टूर और कंसील करने के लिए कंसीलर लगाएं ताकि सॉफ्ट मेट ग्लो मिल सके। इससे आपके नैचुरल फ्रेकल्स और नैचुरली निकल कर आएंगे।
इसके लिए आप MyGlamm Super Serum Concealer का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्रोज को ग्रूम करें
जान्हवी ने अपने ब्रो को ग्रूम किया है जिससे उनकी ब्रो फ्लफी और नीट लग रही हैं। इसके लिए आप ब्रो में गैप को फिल करने के लिए पोमेड का इस्तेमाल करें और स्पूली ब्रश से इसे टेम कर लें।
Amag Beauty ‘Blip’ Brow-Vo! – 951 Cocoa Brown आपको सबसे नैचुरल रिजल्ट देता है।
लिड्स को करें हाइलाइट
जान्हवी का आई मेकअप उनके लुक की बेस्ट चीज है। सबसे पहले अपनी लिड्स पर ब्राउन ब्लश या फिर कॉन्टूर लगाएं और अच्छे से ब्लेंड कर लें। इसके बाद रोज गोल्ड हाइलाइटर को अपनी उंगली से लिड्स पर लगाएं। इसके बाद रोज गोल्ड हाइलाइटर को अपनी उंगली से लगाएं।
Maybelline New York Face Studio Master Chrome Metallic Highlighter का मोल्टन रॉज गोल्ड शेड इस लुक को क्रिएट करने के लिए परफेक्ट है।
न भूलें मस्कारा
कोई भी आई मेकअप बिना मस्कारा के कंप्लीट नही होता है। इसके लिए काजल पेंसिल से अपनी लैशलाइन को टाइटलाइन करें जिससे आपकी लैश नैचुरली थिकर लगेगी और फिर इसे वॉटरप्रूफ मस्कारा से कोट करें। इसके लिए आप Etude Waterproof & Longwearing Curl Fix Mascara का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्लश
क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन टोन के साथ जाता हो और डीपर लगता हो ताकि आपको स्लर्टी और रोमांटिक लुक मिले। अपने गालों पर वार्मटोन ब्लश लगाएं और अपनी नाक पर भी इसे लगाएं ताकि आपको जान्हवी जैसा लुक मिले। इसके लिए आप फ्लोसी ग्लॉबोट पीच डिगर/ चॉक्लेट ड्रिसल ब्लश एंड ब्रोंज डुओ का इस्तेमाल करें।
ब्लरी रॉज लिप्स
जान्हवी के ब्लरी लिप्स उनके लुक में सबसे बेस्ट लग रहे हैं। इस तरह के रॉज लिप्स लुक को पाने के लिए सबसे पहले अपने लिप्स को ब्राउन पेंसिल से आउटलाइनट कर लें। इसके बाद रॉजी लिपस्टिक लगाएं और इसे ब्लेंड कर लें ताकि आपको रॉजी लिप इफेक्ट मिले। इसके लिए आप Estee Lauder Pure Color Lipstick Emerald – Rebellious Rose (Matte) का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये रॉजी मेकअप ट्यूटोरियल आपको जान्हवी जैसा लुक क्रिएट करने में जरूर मदद करेगा।