ADVERTISEMENT
home / फैशन
इवनिंग डेट के लिए जाह्नवी कपूर के ये जंपसूट लुक्स हैं एकदम परफेक्ट

इवनिंग डेट के लिए जाह्नवी कपूर के ये जंपसूट लुक्स हैं एकदम परफेक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को इंडस्ट्री में आए हुए कुछ ही समय हुआ है लेकिन उनका इंपेकेबल स्टाइल और फैशन च्वाइस हमेशा ही फैंस का दिल जीत लेते हैं। एथनिक से लेकर मोर्डन सिलहाउटेस तक एक्ट्रेस हर तरह के लुक को बहुत ही एलिगेंस के साथ कैरी करती हैं और बेहद ही खूबसूरत लगती हैं। फिर चाहे वो नियोन गाउन हो, होलोग्राफिक बिकनी हो या फिर फ्लोरल लहंगा ही क्यों ना हो। वह हर तरह के स्टाइल में बेहद ही कंफर्टेबल लगती हैं। जाह्नवी को आरामदायक और स्टाइलिश क्लॉथिंग पसंद है और इस वजह से ट्रेवल के लिए उनका जंपसूट के साथ अल ही प्यार है। आज हम आपके लिए जाह्नवी के 3 जंपसूट लुक (Jumpsuit Looks) लेकर आए हैं, जो ईवनिंग डेट के लिए एकदम परफेक्ट है।

डेनिम जंपसूट

जाह्नवी का 70 के दशक से इंस्पायर्ड ऑल फिटेड डेनिम जंपसूट में बूट कट पैंट्स हैं, इसके साथ पैच पॉकेट और लॉन्ग जिपर है। डेनिम एक क्लासिक स्टाइल है और इस वजह से हमें लगता है कि डिनर के लिए उनका ये लुक एकदम क्लासी है। जाह्नवी ने अपने इस लुक को क्रॉस बॉडी ब्लैक बैग, स्क्वायर टो टैन हील के साथ कंप्लीट किया। ईवनिगं पार्टी से लेकर मूवी डेट तक किसी भी तरह से आफ इस लुक को कैरी कर सकती हैं।

https://hindi.popxo.com/article/never-make-these-mistakes-while-wearing-jeans-the-whole-look-can-be-spoil-in-hindi

मिलिट्री ग्रीन जंपसूट

ADVERTISEMENT

एयरपोर्ट को अपना पर्सनल रनवे बनाते हुए जाह्नवी कपूर ग्रीन मिलिट्री जंपसूट में दिखाई दी थीं। इस लुक को उन्होंने कॉम्बैट बूट्स और रेट्रो ग्लास के साथ कंप्लीट किया था। उनके इस जंपसूट की वेस्ट पर बेल्ट डिजाइन था। साथ ही इसके वाइड कॉलर और टाइनी पफ्ड स्लीव्स उनके लुक को रेट्रो स्पिन दे रही थी। जेट-ऑफ के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट है।

https://hindi.popxo.com/article/fashion-hacks-to-hide-tummy-fat-in-jeans-in-hindi

फ्लोरल प्रिंटेड जंपसूट

जाह्नवी कपूर लैवेंडर जंपसूट में मालदीव जाते समय एयरपोर्ट पर दिखाई दी थीं। उनके इस कॉजी लुक लुक को उन्होंने टोट बैग, डैंटी गोल्ड नेकलेस, हूप इयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ कंप्लीट किया था। उनके मास्क में लगी गोल्ड चेन का अब अपना एक फैनबेस है। जाह्नवी ने अपने जंपसूट को ब्लैक जंपर के साथ लेयर किया था और उन्होंने इस बीज हील्स के साथ पेयर किया था। डेट या फिर ईवनिंग बीच पार्टी के लिए जाह्नवी का यह लुक एकदम परफेक्ट है। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
13 Apr 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT