हमें आपका तो नहीं पता लेकिन हमारे लिए जाह्नवी कपूर ‘क्यूट गर्ल नेक्स्ट डोर की सही डेफिनेशन हैं। वह हमेशा एक स्वीट गर्ल की तरह आती हैं, जो कभी किसी मच्छर को भी नुकसान नहीं पहुंचा सकती हैं लेकिन एक्ट्रेस की एक दूसरी साइड भी है, जिसके बारे में अधिक लोग नहीं जानते हैं। सच ये है कि अगर बात उनकी छोटी बहन खुशी कपूर की आए तो वह किसी नहीं डरती हैं।
दरअसल, हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने खुशी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अपनी उत्सुकता शेयर की है। बता दें कि खुशी, जोया अख्तर की द आर्चीज में दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, मिहीर अहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
जब से इसका प्रोमो रिलीज हुआ है तब से इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज क्रिएट हो रहा है। एक ओर जहां फिल्म की विंटेज वाइब को लेकर कई लोग इंप्रेस हुए हैं तो वहूं दूसरी ओर स्टार कास्ट को देखते हुए कुछ लोग बहुत खुश नहीं हैं। फिल्म की स्टार कास्ट को देखते हुए सालों पुरानी नेपोटिज्म की डिबेट फिर से शुरू हो गई और इस बैकलेश के कारण जाह्नवी कपूर अपनी छोटी बहन को लेकर काफी concerned हैं।
एक लीडिंग डेली से बात करते हुए जाह्नवी ने कहा, ”मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं। मैंने उनके आउटडोर शूट की लोकेशन देखी थी और उनकी एनर्जी इतनी साफ है और मुझे लगता है कि सभी दिल से इसमें काम कर रहे हैं और यह कुछ ऐसा है, जिसे लोग जरूर पसंद करेंगे। ये बच्चे बहुत टैलेंटिड हैं और बहुत मेहनत कर रहे हैं।”
रूही एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”मैंने मेरी बहन को बिना थके काम करते हुए देखा है और उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था। वह सही में इसमें काम करना चाहती थी और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि सब अच्छे से हो जाए। अगर किसी ने भी मेरी बहन के बारे में कुछ बुरा कहा, तो ये जितने भी ट्रोलर्स हैं मैं इन्हें नहीं छोड़ूंगी। मैं सच कर रही हूं, मुझे इनसे नफरत है। खुशी को एडवाइज देने के बारे में जाह्नवी ने कहा कि उन्हें किसी टिप्स की जरूरत नहीं हैं और उन्होंने अपनी बहनह को शानदार भी बताया”।
जाह्नवी कपूर का यह बड़ी दीदी वाला प्रोटेक्टिव अंदाज बहुत ही शानदार है और जैसा कि कहा जाता है, मेरी बहन से पंगा लिया मतलब मुझसे पंगा लिया! तो ट्रोलर्स हमने आपको सावधान कर दिया है!